जमशेदपुर : टाटा स्टील में लागू वर्ल्ड क्लास मेंटेनेंस (डब्ल्यूसीएम) के तहत कर्मचारियों को इस माह के अंत तक बेनीफिट मिल जायेगा. बुधवार को वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद की वार्ता हुई. इसमें तय हुआ कि कुछ विभागों में बदलाव की वजह से इंतजार करना पड़ रहा था. बदलावों को मूर्तरूप दे दिया गया है. अब कर्मचारियों को डब्ल्यूसीएम के तहत दे दिया जायेगा. इसके तहत करीब तीन हजार से अधिक कर्मचारियों को फायदा होगा. उनके वेतनमान से लेकर ग्रेड में भी बढ़ोतरी होगी. टाटा स्टील में 2017 में डब्ल्यूसीएम लागू करने के लिए मुख्य समझौता हुआ था.
समझौते के आधार पर ही कंपनी के सभी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस विभागों में प्रबंधन और यूनियन ने मिलकर नये सिरे से कर्मचारियों की संख्या तय की है. समझौते के अनुसार जिन विभागों में मैनपावर फाइनल हुआ है वहां के कर्मचारियों को री-ऑर्गनाइजेशन का लाभ या प्रमोशन मिलना है. सभी कर्मचारियों को लाभ देने के लिए कंपनी के एचआरएम ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने इसके लिए अपना क्लियरेंस दे दिया है और वीपी एचआरएम ने भी हरी झंडी दे दी है. टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व की कोशिश है कि इसी माह इस पर फैसला कर लिया जाये.