जमशेदपुर: जुगसलाई ओवर ब्रिज निर्माण को चक्रधरपुर डिवीजन ने मंजूरी दे दी है. इस योजना की संचिका को दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच भेजा गया है. इस योजना के निर्माण में 50-50 फीसदी राशि रेलवे और टाटा स्टील देगी.
वहीं राज्य सरकार योजना की प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति प्रदान करेगी. गौरतलब हो कि पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने संसद में और रेल मंत्री से जुगसलाई ओवर ब्रिज निर्माण की मांग उठायी थी. जुगसलाई ओवर एवं अंडर ब्रिज समिति के संयोजक सरदार शैलेंद्र सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, आजसू विधायक रामचंद्र सहिस, छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन के अरूण तिवारी, श्रवण देबुका लगातार रेल प्रशासन के समक्ष यह मुद्दा उठाते रहे हैं. इसी आलोक में पूर्व डीआरएम अचल खरे और वर्तमान डीआरएम राजीव अग्रवाल ने जुगसलाई ओवर ब्रिज निर्माण शुरू करने की दिशा में कदम उठाया.
समर स्पेशल 11 घंटे, जम्मूतवी 10 घंटे लेट: समर स्पेशल आनंद विहार सांतरागाछी साप्ताहिक ट्रेन बुधवार को 11 घंटे और जम्मूतवी10 घंटे लेट से टाटानगर स्टेशन पहुंची. वहीं छपरा -टाटा चार घंटे, एलेप्पी- टाटा तीन घंटे और आनंद विहार हल्दिया ढ़ाई घंटे लेट पहुंची.