गम्हरिया में विकल्प परियोजना हुई लांच
गम्हरिया : एफपीएआइ गम्हरिया की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गम्हरिया में समारोह आयोजित कर विकल्प परियोजना का लांच किया गया. इसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ प्रियरंजन ने किया. एफपीएआइ के शाखा प्रबंधक पद्मा कुमारी ने बताया की परियोजना के तहत महिलाओं का एमटीपी (सुरक्षित गर्भपात ) कराया जायेगा. इस दौरान उपस्थित लोगों को परियोजना से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर रनिया मार्डी, नीरज सिंह, एससी झा आदि उपस्थित थे.
