जिला के 125 होटल व लॉज को भी खंगाला, एसएसपी के निर्देश पर शनिवार की रात चला स्पेशल ड्राइव
Jamshedpur News :
एसएसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर शनिवार की रात जिला में पुलिस ने स्पेशल ड्राइव चलाया. इस दौरान जिला के अलग-अलग थाना क्षेत्र के 365 दागियों का भौतिक सत्यापन किया गया. इसके अलावा फायरिंग के मामले में जेल जा चुके 159 आरोपियों का भी भौतिक सत्यापन किया गया. पुलिस दागियों के घर पर पहुंची और उनसे पूछताछ की. वहीं, वर्तमान में उसकी कार्यशैली की जानकारी ली. पुलिस ने दागियों के नाम, पता, मोबाइल नंबर का सत्यापन किया. पुलिस ने शनिवार की रात आठ बजे से स्पेशल ड्राइव शुरू की.इस दौरान पुलिस ने 77 केस में फरार वारंटी को गिरफ्तार भी किया. जिन्हें थाना लाकर रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. इनमें से कई जमानत पर छूट गये. पुलिस द्वारा जिला के कुल 125 होटल व लॉज में भी जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान उनके रजिस्टर की जांच की गयी. वहीं होटल व लॉज में ठहरे लोगों से भी पूछताछ की गयी. बर्मामाइंस थाना की पुलिस ने वर्ष 2020 के एक केस में वारंटी धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ बमभोला सिंह, वर्ष 2024 के एक केस में बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी प्रदीप झा, बीरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार की है. इसके अलावा उलीडीह थाना की पुलिस ने सात वारंटी, सिदगोड़ा ने पांच, बागबेड़ा ने छह, परसुडीह ने चार, मानगो ने दो, कदमा ने चार, सोनारी ने एक, सीतारामडेरा ने चार, एमजीएम थाना ने दो वारंटी को गिरफ्तार किया है.
वर्जन…
शनिवार की रात स्पेशल ड्राइव चलाया गया है. जिसमें दागी व फायरिंग के मामले में आरोपी रहे बदमाशों का भौतिक सत्यापन किया गया है. जबकि 77 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. जिला में अपराध नियंत्रण की दृष्टिकोण से यह कदम उठाया गया है.
पीयूष पांडेय, एसएसपी, जमशेदपुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

