जमशेदपुर. खेलो इंडिया व फिट इंडिया के अंतर्गत आयोजित सांसद खेल महोत्सव गुरुवार को संपन्न हो गया. समापन समारोह का आयोजन बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा थे. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऑनलाइं संबोधन भी हुआ. कार्यक्रम में शामिल सभी खिलाड़ियों, कोच, अभिभावकों ने पीएम के संबोधन को सुना. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि खेल में अनंत संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि भारत आने वाले समय में अनेक विश्वस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी करने जा रहा है. जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स जैसा महाकुंभ शामिल है. सांसद खेल महोत्सव में कुल 15000 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार योग ड्रिल प्रस्तुत करते हुए सबों का मनमोह लिया. मौके पर खेल महोत्सव में विशेष योगदान देने वाले राजीव कुमार, नीरज सिंह और कुलवंत सिंह बंटी को सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

