बहरागोड़ा/जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के बहरागोड़ा थानांतर्गत सिरिश तोला चौक के पास एनएच-6 पर बुधवार रात करीब 12.50 बजे कांवरियों से भरी बस पलट गयी. हादसे में बस सवार छह वर्षीय बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा छह महिलाओं समेत 34 कांवरिये घायल हो गये.
घायलों में से दो को टीएमएच रेफर किया गया है जबकि 32 का इलाज एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, अनीषा बस में बिहार के मोतिहारी जिले के आदापुर थानांतर्गत भवानीपुर, वीरगंज आदि अलग-अलग गांवों के निवासी कुल 65 लोग सवार थे. वे सभी पुरी से राजगीर जा रहे थे. सिरिश तोला चौक के पास सड़क के दो बड़े गड्ढों में बस का चक्का फंस गया, जिससे उसका गुल्ला टूट गया और बस सड़क किनारे पलट गयी.
दुर्घटना में जोखू राय के पुत्र मंदीप कुमार (6) और उमरावती देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि महिला चंद्रावती कुमारी ने एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल राज हरण साहा व लोहा पटेल को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया है.
