जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी ग्लोबल सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कहा कि जमशेदपुर टाटा समूह और टाटा स्टील के जनक के समान है. इससे हमारी भावनायें जुड़ी हुई है. इसके विकास के लिए हम बहुत कुछ कर रहे हैं आगे भी करते रहेंगे. श्री नरेंद्रन बुधवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में चेंबर प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भास्करन, जुस्को के एमडी तरुण डागा, टाटा स्टील के काॅरपोरेट सर्विसेज के चीफ रितुराज सिन्हा, प्रोक्योरमेंट के चीफ अमिताभ बख्शी, टाटा स्टील के एमडी के पीइओ सुंदरमम समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Advertisement
जमशेदपुर का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य : नरेंद्रन
जमशेदपुर : टाटा स्टील के एमडी ग्लोबल सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कहा कि जमशेदपुर टाटा समूह और टाटा स्टील के जनक के समान है. इससे हमारी भावनायें जुड़ी हुई है. इसके विकास के लिए हम बहुत कुछ कर रहे हैं आगे भी करते रहेंगे. श्री नरेंद्रन बुधवार को सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में […]
प्रतिस्पर्धी बने रहने से कंपनी आगे बढ़ेगी
कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील से ऑर्डर बढ़ाने की मांग रखी गयी. कहा गया कि कलिंगानगर में भी सप्लाइ करने का अधिकार दिया जाये. इस पर नरेंद्रन ने कहा कि आज हर परिस्थिति में प्रतिस्पर्धी बने रहना जरूरी है. वर्ष 2015 में काफी मुश्किल समय था. आज बदलाव हुआ है. कंपनी का लाभ बढ़ा है. भूषण स्टील का हमने अधिग्रहण किया है. विस्तारीकरण पर काम कर रहे हैं. जमशेदपुर के उद्योगपति व इस शहर की सुविधाएं हमारी प्राथमिकता रही है आगे भी रहेगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका के कई शहरों में कंपनी बंद होने के बाद लोग वहां से पलायन को मजबूर होने लगे हैं. ऐसे हालात से बचने के लिए हमें प्रतिस्पर्धी होना होगा.
टाटा स्टील का विस्तार 11 मिलियन टन तक होगा : एमडी ने कहा कि टाटा स्टील की क्षमता को 11 मिलियन टन तक ले जाने की कवायद चल रही है. 7 मिलियन टन से यह 10 मिलियन टन तक हो चुकी है. सीआरएम बारा का भी विस्तार हो रहा है. वैसे 2030 को लेकर हम चिंतित हैं, जब टाटा स्टील को भी सौ साल बाद ऑक्सन से माइंस लेना पड़ेगा.
टीसीएस की शाखा खोलने के लिए चेयरमैन से बात करेंगे : रोजगार के सृजन के लिए टीसीएस की मांग पर एमडी ने कहा कि टाटा वर्कर्स यूनियन के साथ चेयरमैन एन चंद्रशेखरन की जब मीटिंग हुई थी, तब भी यही मांग उठी थी. चेयरमैन ने सहानुभूतिपूर्वक बातचीत करने की बात कहीं है. इस मसले को वे चेयरमैन के समक्ष रखेंगे.
स्वागत संबोधन चेंबर के अध्यक्ष अशोक भालोटिया ने जबकि संचालन महासचिव विजय आनंद मूनका ने किया. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष भरत वसानी ने किया. मौके पर मंच पर चेंबर उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, मानव केडिया, नितेश धूत के अलावा कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, एके श्रीवास्तव, मुरलीधर केडिया, दिलीप गोलेछा, विपिन अडेसरा, उमेश कावंटिया समेत अन्य लोग मौजूद थे.
कंपनी लोकल वेंडरों का बढ़ायेगी ऑर्डर, क्वालिटी बढ़ायें, प्रतिस्पर्धी बने रहना जरूरी
टायो बंद करने का दुख, टीआरएफ को संभालने की हो रही कोशिश
टायो और टीआरएफ के संकट पर टीवी नरेंद्रन ने कहा कि टायो को बंद करना दुखद फैसला था. 800 करोड़ रुपये कंपनी में निवेश के बाद भी हालत नहीं सुधरे. टायो के कर्मचारी चाहते थे कि टाटा स्टील के इएसएस की तर्ज पर उनको भी लाभ मिले, लेकिन टाटा स्टील चलती कंपनी है और टायो बंद होने वाली, जिस कारण उसके जैसा लाभ नहीं मिल सकता था. टीआरएफ को हर संभव मदद पहुंचायी जा रही है. इसमें टाटा स्टील की 38 फीसदी हिस्सेदारी है, लेकिन फिर भी कलिंगानगर से ज्यादा काम दिलाकर इसको बचाने का प्रयास हो रहा है. एमडी बदले गये हैं, टाटा स्टील के दो और बड़े अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. अभी काम चल रहा है, उम्मीद है कि हालात बेहतर होंगे.
टीएमएच में डॉक्टरों पर हमला गलत
टीएमएच की स्थिति को लेकर उठ रहे सवाल पर एमडी दुखी दिखे. नरेंद्रन ने कहा कि देश भर में एक हजार बेड का अस्पताल गिने-चुने हैं. इसको चलाना चुनौतीपूर्ण है. लेकिन डॉक्टर या कर्मचारियों के साथ टीएमएच में मारपीट होना दुर्भाग्यपूर्ण है. यह काफी बेहतर अस्पताल है. मेरे पिताजी का भी पेसमेकर यहां ही लगाया गया था. इस अस्पताल पर लोगों को काफी भरोसा है.
एनएच 33 पर राज्य सरकार से बात करेंगे
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा कि एनएच 33 को लेकर सरकार से बात कर समस्या के समाधान की हर संभव कोशिश करेंगे. केरल के आपदा को लेकर कहा कि इसमें टाटा समूह मदद करेगा. टाटा स्टील भी मदद कर रही है. अभी कर्मचारियों से अलग से पैसे लेने की जरूरत नहीं है. अगर जरूरत होगी तो लिया जायेगा, लेकिन टाटा समूह और टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों की टीम वहां रवाना कर दी गयी है. वहां 75 स्वयंसेवकों को तैनात किया गया है. टाटा स्टील हर संभव सहयोग को तैयार है.
टीएमएच में किडनी, बोनमैरो प्रत्यारोपण कीमोथेरेपी की सुविधा शीघ्र : भास्करन
अपने संबोधन में टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (काॅरपोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन ने कहा कि टाटा मेन हॉस्पिटल में विश्वस्तरीय सुविधाएं व अंतरराष्ट्रीय अनुभव वाले चिकित्सक हैं. अस्पताल की गुणवत्ता को लेकर सवाल नहीं उठना चाहिए. इस अस्पताल में अब किडनी प्रत्यारोपण, बोन मैरो प्रत्यारोपण के अलावा कीमोथेरेपी व रेडियोथेरेपी की सुविधाएं सुलभ होंगी. उन्होंने चेंबर के प्रतिनिधियों से भी सुझाव मांगे.
सोनारी एयरपोर्ट से हवाई उड़ान अक्तूबर से शुरू होने की संभावना : सुनील भास्करन ने कहा कि सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान योजना के तहत कॉमर्शियल उड़ान के लिए हम लोगों ने नया टर्मिनल भी बना दिया था. पिछले साल सितंबर में ही यह तैयार हो गया था लेकिन किसी कारणों से यह रुका रहा. रनवे को लेकर जितनी दिक्कतें थी, उसे दूर कर दी है. उम्मीद है अक्तूबर से हवाई उड़ान शुरू हो जायेगी.
मनीपाल मेडिकल कॉलेज अगले साल में चालू हो जायेगा : श्री भास्करन ने कहा कि मनीपाल मेडिकल कॉलेज को लेकर सारी दिक्कतें दूर हो जायेंगी. अगले साल के नये सत्र से इसकी शुरुआत होने की उम्मीद है.
गम्हरिया के टीजीएस में बंटेगा Rs 3.03 करोड़ बोनस
वालमार्ट-फ्लिपकार्ट सौदे के खिलाफ 28 सितंबर को देशव्यापी हड़ताल: सीएआइटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement