Advertisement
क्रिटिकल केयर में नर्सों को दक्ष होना जरूरी
जमशेदपुर : किसी भी अस्पताल में नर्स का अहम स्थान होता है. अस्पताल में गंभीर मरीज के आने पर डॉक्टर के आने तक उसकी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी नर्स को होनी जरूरी है. टीएमएच प्रेक्षागृह में आयोजित ईस्ट जोनल क्रिटिकल केयर काॅन्फ्रेंस में डॉ शुभेंदू ने यह बात कही. डॉ शुभेंदू टीएमएच के क्रिटिकल केयर […]
जमशेदपुर : किसी भी अस्पताल में नर्स का अहम स्थान होता है. अस्पताल में गंभीर मरीज के आने पर डॉक्टर के आने तक उसकी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी नर्स को होनी जरूरी है. टीएमएच प्रेक्षागृह में आयोजित ईस्ट जोनल क्रिटिकल केयर काॅन्फ्रेंस में डॉ शुभेंदू ने यह बात कही. डॉ शुभेंदू टीएमएच के क्रिटिकल केयर यूनिट में काम करने वाली 75 नर्सों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि किसी भी अस्पताल के आइसीसीयू व आइसीयू में इलाज के लिये आने वाले मरीजों की जान बचाने के लिए सिर्फ तीन से पांच मिनट का समय होता है. इसलिए क्रिटिकल केयर नर्सिंग में अपडेट होना बहुत जरूरी है. डॉक्टर के रहने या नहीं रहने के दौरान नर्स की भूमिका अहम होती है, क्योंकि गंभीर मरीज को ऑक्सीजन लगाना, वेंटिलेटर पर रखना या जीवन रक्षा के लिए डॉक्टर द्वारा लिखी दवा देने का काम बहुत कम समय में करना पड़ता है.
कॉफ्रेंस में डॉ शरद ने कहा कि अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट में काम करने वाली नर्सों काे बेहतर प्रशिक्षण के साथ आइसीयू में इंफेक्शन न हो, इसका ध्यान रखने की जरूरत होती है. कॉफ्रेंस में डॉ आसिफ अहमद, डॉ डीपी समादार, डॉ यू शालिनी, डॉ निर्मल कुमार आदि ने हिस्सा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement