जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मियों के सालाना बोनस वार्ता के लिए टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने सर्वसम्मति से यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह को अधिकृत कर दिया है. शनिवार को कमेटी मीटिंग में बोनस वार्ता पर बात हुई. बैठक में अध्यक्ष और महामंत्री ने बोनस वार्ता शुरू करने के लिए सोमवार को प्रबंधन को पत्र सौंपने की बात कहीं. नेताओं ने कमेटी मेंबर, ऑफिस बियररों को पिछली बार से अच्छा बोनस दिलाने और स्थायीकरण कराने का आश्वासन दिया.
बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और संचालन संतोख सिंह और धन्यवाद प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. बैठक दो घंटे चली. अंत में महामंत्री आरके सिंह ने सभी कमेटी मेंबरों के सुझावों का जवाब दिया.
टीएमएसटी बहाली शुरू करने की उठी मांग. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का नामकरण होने के बाद यूनियन की शनिवार को पहली कमेटी मीटिंग में ऑफिस बियरर मो अमाउद्दीन ने निबंधित कर्मचारी पुत्र के लिए टीएमएसटी (टाटा मोटर्स स्किल ट्रेनिंग) बहाली शुरू करने की बात कही. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अवधि ग्रेड में दस साल से पांच साल करने के बाद भी रजिस्ट्रेशन वार्ड टीएमएसटी की बहाली का इंतजार कर रहे हैं. उन्हें इसका लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने बेहतर बोनस और बाइ सिक्स के स्थायीकरण ज्यादा से ज्यादा कराने, सुनील सिंह, संतोष सिंह ने स्थायीकरण ज्यादा होने और बोनस सम्मानजनक होने, संतोष जायसवाल ने पिछले साल से ज्यादा बाइ-सिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण, कर्मियों के बच्चों को नौकरी में प्राथमिकता देने, पवन कुमार सिंह ने बोनस दुर्गा पूजा से 15 दिन पहले दिलाने, राकेश रौशन दुबे ने अस्थायी कर्मचारियों को कॉलोनी में क्वार्टर मिलने, संजीव रंजन ने बाई सिक्स कर्मियों को क्वार्टर देने, डिप्लोमा,
इंजीनियरिंग करने वाले कर्मी पुत्रों के लिए बहाली निकालने, टाउन सिविल विभाग में क्वार्टर का मेंटिनेंस को बेहतर बनाने, बाइ सिक्स कर्मियों के स्थायीकरण ज्यादा होने, अली रजा ने हाउसिंग लोन को दो लाख से बढ़ाकर चार लाख करने, शमशेर खान ने पिछले साल से ज्यादा बोनस, स्थायीकरण और जेट की बहाली शुरू कराने, जेके साहा ने अच्छा बोनस मिलने की उम्मीद जतायी, मनोज कुमार ने बोनस, स्थायीकरण ज्यादा होने, संजीव दास ने यूनियन ऑफिस के प्रांगण में शेड होने, सभागार स्थल को भी बढ़ाने, विश्वजीत कुमार सिंह ने टीएमएसटी तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वालों को जल्द अस्थायी पूल में भेजने, चंद्रशेखर कुमार ने कंपनी में 25 साल पूरा करने पर कलाई घड़ी की तरह दस साल पूरा होने पर भी कर्मचारियों को कुछ देने की बात कहीं.
कमेटी मीटिंग के नाम पर सिर्फ ड्रामा : प्रकाश. टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री और कंपनी से बर्खास्त कर्मचारी प्रकाश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कमेटी मीटिंग के नाम पर सिर्फ ड्रामा हो रहा है. टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के साथ कुछ लोग नौटंकी कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पहली कमेटी मीटिंग नयी चुनी हुई कार्यकारिणी की होता है. न कि पहले से चुनी कार्यकारिणी का, जिस यूनियन का अस्तित्व कंपनी विलय के बाद समाप्त हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि संविधान संशोधन के लिए जिन जाली कमेटी मेंबरों को दिखाया गया है. उसमें सिर्फ 25 के ही हस्ताक्षर हैं. जिस कंपनी के कामगारों के लिए यूनियन का निबंधन ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार के यहां हुआ था. उसका अस्तित्व समाप्त हो चुका है. ऐसे यूनियन को काम करने का कोई संवैधानिक हक नहीं है.
विश्वकर्मा की बात पर संजीव ने जतायी आपत्ति
प्रकाश विश्वकर्मा के बयान पर संजीव दास के खड़ा होकर आपत्ति जताने पर कुछ देर के लिए कमेटी मीटिंग में गहमा-गहमी उत्पन्न हो गयी. बाद में महामंत्री आरके सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा. तब जाकर मामला शांत हुआ. प्रकाश विश्वकर्मा का कहना था कि कमेटी मीटिंग के पहले ऑफिस बियरर की बैठक होनी चाहिए. कई बात सार्वजनिक तौर पर नहीं कहीं जा सकती है. इस पर कमेटी मेंबर संजीव दास खड़े होकर आपत्ति जता दी. जिससे हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो गयी. महामंत्री आरके सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि बात रखने के लिए सभी स्वतंत्र हैं. सभी को मिलजुल कर काम करना है.
पप्पू सिंह, मनोज भी हुए शामिल. कमेटी मीटिंग में टाटा मोटर्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री पप्पू सिंह और कमेटी मेंबर मनोज सिंह भी शामिल हुए. इन नेताओं को प्रबंधन ने चार्जशीट सस्पेंड कर दिया है.
यूनियन ने दी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि. बैठक में सर्वप्रथम टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी कमेटी मेंबर और ऑफिस बियररों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर फूल अर्पित और दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी.
विगत एक साल में काफी काम हुआ है. आगे भी हमलोगों को मिलजुल कर काम करना है और कर्मियों को बेहतर सुविधा दिलाना है.
गुरमीत सिंह तोते, अध्यक्ष
एकजुटता बनाये रखे. यूनियन कर्मियों के विश्वास को कायम रखेेगी. बेहतर बोनस, स्थायीकरण के लिए यूनियन हर संभव कोशिश करेगी.
आरके सिंह, महामंत्री
यूनियन अच्छा कार्य कर रही है. आगे भी कर्मियों के हित में बेहतर कार्य करेगी. मेंबरों ने कर्मियों की मांगों को बेहतर तरीके से रखा है.
प्रवीण सिंह, सलाहकार
पिछले साल 10 प्रतिशत बोनस और 301 बाइ सिक्स का हुआ था स्थायीकरण
टाटा माेटर्स प्रबंधन और टीएमएल यूनियन के बीच पिछले साल 10 प्रतिशत बोनस और 301 बाइ सिक्स कर्मियों के स्थायीकरण पर भी सहमति बनी थी. समझौते के तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 17,893 रुपये और अधिकतम 36,018 रुपये और औसतन 29,000 रुपये मिला था. वहीं बाइ सिक्स कर्मचारियों को 8.33 प्रतिशत बोनस मिला था. जबकि 2016 में 12 फीसदी बोनस के तहत कर्मियों को न्यूनतम 15,900 रुपये और अधिकतम 38,150 रुपये बोनस और 250 बाइ सिक्स का स्थायीकरण हुआ था.