जमशेदपुर: टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि वेज रिवीजन समझौता पर जल्द फैसला ले लिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो हस्तक्षेप भी करेंगे. श्री नरेंद्रन सोमवार को एमडी ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान आरआर शरण द्वारा उठाये गये सवालों का जवाब दे रहे थे.
श्री शरण ने एमडी से वेज रिवीजन समझौता जल्द करने तथा इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुजारिश की एनटीटीएफ में बच्चों को कुंठित नहीं किया जाये. आरआर शरण ने ही एनटीटीएफ के चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाया. कहा कि उनके बेटे का दाखिला होना था, लेकिन अंतिम समय में यह कहा गया कि उसके पास पर्याप्त अंक नहीं है जबकि पहले उनको बुलाया गया. श्री शरण ने कहा कि यह बच्चों को यह कुंठित करने का मामला है.
सजेशन अवार्ड मिलने में नहीं होगी दिक्कत
शेखर पॉल ने इस दौरान सवाल उठाया कि सजेशन अवार्ड मिलने में काफी दिक्कतों का सामना उठना पड़ रहा है. इस दौरान उपाध्यक्ष सुधांशु पाठक ने कहा कि सजेशन अवार्ड तत्काल मिलेगा. कमेटी को भी दुरुस्त किया जायेगा, जिसके लिए कदम उठाये जा रहे है.
शहर की सड़कों को दुरुस्त किया जायेगा
पीके कर ने सवाल उठाया कि गोलमुरी व जुगसलाई की सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जा रहा है. यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक हो चुकी है. इसके बाद यह कहा गया कि इसको दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा.
कंपनी में सिर्फ कंपनी का काम करें
एमडी ऑनलाइन के जरिये टीवी नरेंद्रन के पीइओ (प्रिंसिपल एग्जिक्यूटिव ऑफिसर) राजीव कुमार सिंह ने भ्रष्टाचार पर अपनी बातें रखीं. कहा कि एक पदाधिकारी अपने रिश्तेदार को ठेका दिलाने में फंस चुका है. कर्मचारियों और पदाधिकारियों को स्पष्ट किया जा रहा है कि अगर किसी का रिश्तेदार टाटा स्टील से मुनाफा ले रहा है तो इसकी जानकारी दी जाये. अगर नहीं दी गयी तो उन पर कार्रवाई होगी. कर्मचारियों को यह भी कहा गया कि कंपनी में रहते सिर्फ कंपनी का काम करें. कंपनी में रहकर दूसरे काम के लिए फोन या इंटरनेट का इस्तेमाल न करें.