Advertisement
धातकीडीह के पांच सौ लोगों में मिला हेपेटाइटिस : शालिनी
जमशेदपुर : टीएमएच कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से गुरुवार को जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में हेपेटाइटिस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में गृह विज्ञान, क्लीनिकल न्यूट्रीशन एवं बायो टेक्नोलॉजी विभाग की छात्राएं शामिल हुई. इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्राध्यापिका शालिनी ने पीपीटी के जरिए हेपेटाइटिस के कारण, लक्षण एवं रोकथाम की […]
जमशेदपुर : टीएमएच कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से गुरुवार को जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में हेपेटाइटिस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में गृह विज्ञान, क्लीनिकल न्यूट्रीशन एवं बायो टेक्नोलॉजी विभाग की छात्राएं शामिल हुई.
इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्राध्यापिका शालिनी ने पीपीटी के जरिए हेपेटाइटिस के कारण, लक्षण एवं रोकथाम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर में यह बीमारी फैलती जा रही है.
धातकीडीह में पांच हजार की आबादी में पांच सौ लोगों में यह बीमारी पायी गयी है. इस गंभीर बीमारी के विषय में जागरूकता की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि यदि सही समय पर बीमारी की पहचान हो जाए तो, इलाज कराकर इससे बचा जा सकता है. कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने पोस्टर द्वारा प्रदर्शित किया गया.
बताया कि हाथ धोना, स्वच्छ भोजन करना और स्वच्छता का पूरा ख्याल रखने से इस बीमारी के खतरे को दूर किया जा सकता है. कार्यक्रम के अंत में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रमा सुब्रमण्यम ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में नर्सिंग कॉलेज की शिक्षिका मोहिनी, वीमेंस कॉलेज की शिक्षिकाएं डॉ. पुष्पलता, सरोज सिन्हा, संचिता व भावना का योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement