27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी िदलाने के बहाने बुलाकर बनाया बंधक, चंगुल से भागा युवक, सात धराये

जमशेदपुर : बिहार के बक्सर निवासी एक युवक को छोटा गोिवंदपुर स्थित एक मार्केटिंग कंपनी के लोगों ने बुलाकर बंधक बना िलया. मामले का शुक्रवार को उस वक्त खुलासा हो गया जब देर रात मौका पाकर बंधक बना युवक मोहन ितवारी भाग निकला. चंगुल से छूटने के बाद उसने गांववालों के जरिये पुलिस को सूचना […]

जमशेदपुर : बिहार के बक्सर निवासी एक युवक को छोटा गोिवंदपुर स्थित एक मार्केटिंग कंपनी के लोगों ने बुलाकर बंधक बना िलया. मामले का शुक्रवार को उस वक्त खुलासा हो गया जब देर रात मौका पाकर बंधक बना युवक मोहन ितवारी भाग निकला. चंगुल से छूटने के बाद उसने गांववालों के जरिये पुलिस को सूचना दी.
परसुडीह पुलिस ने बंधक बनाने के आरोप में कंपनी के सात कर्मचारियों को पकड़ लिया. देर रात तक आरोपियों से पूछताछ की जा रही थी, पर मामला दर्ज नहीं हुआ था. मोहन तिवारी किसी तरह छोटा गोविंदपुर के यशोदा नगर से भागकर घटना की सूचना अपने गांव के जयप्रकाश तिवारी को वॉट्सएप के जरिये दी. जयप्रकाश ने बागबेड़ा निवासी ज्योति तिवारी को सूचना दी. तब पुलिस को खबर मिली.
एक तरह परसुडीह पुलिस और ज्योति तिवारी अपने सहयोगियों के साथ मोहन तिवारी की तलाश में जुट गये. पुलिस छोटा गोविंदपुर के सब-स्टेशन के समीप यशोदा नगर में बताये स्थान पर पहुंची. मोहन छोटा गोविंदपुर विद्युत सब स्टेशन के समीप छिपा हुआ मिला. वहीं मोहन को पकड़ने के लिए निकले कंपनी से जुड़े गंगेश कुमार उर्फ गुंजन, मोम्मद इतियाज आलम (अौरंगाबाद), मोहम्मद सहजादा अंसारी (हावड़ा), रंजन कुमार (आरा), धर्मेंद्र कुमार (अरवल), शाहिद आलम, हरेराम प्रसाद (पटना) को पुलिस ने बीच सड़क से पकड़ लिया और परसुडीह थाना ले गयी.
गंगेश के जरिये मोहन फंसा था
पीड़ित मोहन तिवारी ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व गंगेश ने नौकरी लगाने के नाम पर फोन कर बुलाया था. उसने 12-20 हजार प्रतिमाह मिलने तथा छह माह के बाद डेढ़ लाख रुपये मिलने का झांसा दिया था. लेकिन इसके लिए सिक्युरिटी के तौर पर 18-20 हजार रुपये जमा करने अौर अपना मोबाइल फोन कंपनी में जमा करा लिया था.
गंगेश ने मोहन को छोटा गोविंदपुर दयाल सिटी के समीप एक रूम में रखवा दिया जहां पहले से 15-20 युवक थे. मोहन ने नौकरी पसंद नहीं होने पर घर लौटने की इच्छा जतायी तो गंगेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर बंधक बना लिया. शुक्रवार रात रात करीब नौ बजे मौका मिलते ही मोहन ने मोबाइल उठा लिया और बाथरूम में छुपकर घटना की जानकारी अपने गांव के लोगों को दी और भाग निकला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें