जमशेदपुर : सुंदरनगर से साकची एमजीएम अस्पताल जाने के क्रम में नाबालिग को बिष्टुपुर मरीन ड्राइव की ओर ले जाकर अगवा करने के आरोपी टेंपो चालक कीताडीह गड़ीवान पट्टी निवासी मंसूर आलम को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
महिला थाना में पीड़िता के बयान पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नाबालिग की मां एमजीएम अस्पताल में भर्ती है. एक अगस्त की सुबह नाबालिग मां को देखने टेंपो से अस्पताल जा रही थी. बिष्टुपुर पुराना कोर्ट के पास चालक ने नाबालिग को अकेला पाकर गलत करने की नीयत से उसे मरीन ड्राइव की तरफ ले गया था.
