Advertisement
तुरामडीह के यूसिलकर्मी समेत दो की हादसे में मौत
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के झरिया गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक बाइक के हाइवा की चपेट में आ जाने से उस पर सवार यूसिलकर्मी समेत दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान चाटीकोचा निवासी धनाई टुडू और राजदोहा के बाड़ेधुटू निवासी चौतन टुडू के रूप में हुई है. परिजनों को 75-75 हजार मुआवजा […]
जादूगोड़ा : जादूगोड़ा के झरिया गांव के समीप शुक्रवार सुबह एक बाइक के हाइवा की चपेट में आ जाने से उस पर सवार यूसिलकर्मी समेत दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान चाटीकोचा निवासी धनाई टुडू और राजदोहा के बाड़ेधुटू निवासी चौतन टुडू के रूप में हुई है. परिजनों को 75-75 हजार मुआवजा देने पर सहमति बनी है.
वार्ता में शाम हो जाने के कारण शवों का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. उन्हें यूसिल अस्पताल के शीतगृह में रखा गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, धनाई टुडू यूसिल की तुरामडीह माइंस में ड्यूटी करने जा रहा था.मॉर्निंग वॉक से लौट रहा चौतन टुडू झरिया मैगजीन सेंटर के समीप धनाई से लिफ्ट लेकर उसकी बाइक पर बैठा था.
इसी क्रम में झरिया और धोबनी गांव के बीच तुरामडीह मांइस से यूरेनियम अयस्क लेकर जादूगोड़ा आ रहे हाइवा (जेएच05सीसी–6683) बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिससे दोनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी. हाइवा एके इंटरप्राइजेज की बतायी जा रही है. घटना के बाद मृतक के परिजन थाना पहुंचकर मुआवजे की मांग करने लगे. खबर पाकर जिला पार्षद संजीव सरदार व बी मार्डी, झामुमो के पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, पंचायत अध्यक्ष रमेश सोरेन, भाजपा के हल्धर दास और मुखिया प्रतिनिधि भीमसेन सोरेन आदि भी थाना पहुंचे और मुआवजे की मांग उठाई.
वार्ता में यूसिल के जीसी नायक, प्रशासनिक अधिकारी एमके साहू, पोटका के बीडीओ पीसी दास और ठेकेदार प्रतिनिधि गिरीश सिंह भी शामिल थे. शाम हो जाने के कारण शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेजा जा सका. उन्हें यूसिल अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है.
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़ : हादसे में मारा गया चाटीकोचा निवासी यूसिलकर्मी धनाई टुडू अपने पीछे पत्नी लक्ष्मी टुडू, दो बेटे रामसाई टुडू (15) व लखन टुडू (10) को छोड़ गया है. दोनों बेटे परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थी हैं. वहीं, वहीं राजदोहा के बाड़ेधुटू निवासी चौतन टुडू की पत्नी गर्भवती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement