गोलमुरी पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्लब में बुधवार सुबह 8:15 बजे एएसआइ उदित नारायण सिंह की सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से सदर कोर्ट के स्पीडी ट्रायल में पदस्थापित एएसआई निर्मल सिंह घायल हो गये.
गोली उनके दायें पैर के घुटने के नीचे हड्डी को छेदते हुए बायें पैर को छिलती हुए पार हो गयी. घायल का टीएमएच में इलाज चल रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, उदित नारायण सिंह की सर्विस रिवाल्वर चेक कर रहे थे, उसी वक्त एएसआई मुकेश कुमार सिंह के हाथ से ट्रिगर दब गया और गोली चल गयी.
