जमशेदपुर : साकची टैंक रोड पर स्थित होटल आहार के कैश काउंटर से 43 हजार रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने बंगाल से देवांजन घोष राय को गिरफ्तार किया है. साकची पुलिस की टीम ने तीन जुलाई को बंगाल पुलिस की मदद से 24 परगना से उसे पकड़ा. पुलिस देवांजन घोष को कोलकाता सीजेएम की अदालत में पेश कर उसे ट्रांजिट रिमांड पर चार जुलाई को शहर लेकर पहुंची. पुलिस ने उसे कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से वह जेल भेज दिया गया.
इस संबंध में साकची थाना में सुकुमार प्रमाणिक के बयान पर होटल कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. घटना आठ जनवरी को सुबह ग्यारह बजे की है. सात जनवरी को देवांजन घोष ने होटल में काम पकड़ा था. घटना के दिन होटल का मैनेजर काउंटर छोड़कर बाथरुम गया था, लौटने पर उसने काउंटर से 43 हजार रुपये गायब देख सूचना पुलिस को दी. होटल के सीसीटीवी कैमरा में कैद तस्वीर के माध्यम से होटल मालिक को सच्चाई का पता चला. साकची पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सीजेएम कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट निर्गत कराया और फिर बंगाल गयी थी.