19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी लाइन से मोटर हटाने का विरोध

जमशेदपुर : पानी की जलापूर्ति लाइन से जुस्को द्वारा मोटर हटाकर जब्त करने की कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया है. बस्ती विकास समिति और भाजपा ने इसका विरोध किया है. बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने कहा है कि जुस्को की कार्रवाई से ग्राहकों में डर का माहौल है. पानी और बिजली […]

जमशेदपुर : पानी की जलापूर्ति लाइन से जुस्को द्वारा मोटर हटाकर जब्त करने की कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया है. बस्ती विकास समिति और भाजपा ने इसका विरोध किया है. बस्ती विकास समिति के अध्यक्ष खेमलाल चौधरी ने कहा है कि जुस्को की कार्रवाई से ग्राहकों में डर का माहौल है. पानी और बिजली मूलभूत सुविधाएं हैं. बस्ती विकास समिति ऐसे प्रयास का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में पानी का प्रेशर इतना कम है कि बिना मोटर पहले तल्ले पर पानी नही आता.

जुस्को लोगों को विश्वास में लेकर अमल में लाया जाना चाहिए. इससे पूर्व पानी का प्रेसर बढ़ाया जाना चाहिए. बिना जलापूर्ति में सुधार किये कनेक्शन काटे जाने का बस्ती विकास समिति विरोध करेगी. एसडीओ को जांच का निर्देश : जिला विकास समन्वय की बैठक में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने जुस्को द्वारा पानी का मोटर हटाये जाने का मुद्दा उठाया. उपायुक्त अमित कुमार ने अनुमंडल पदाधिकारी माधवी मिश्रा के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया जो क्षेत्र में जाकर स्थिति की जांच करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें