17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में महिला बंदियों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग कैंप शुरू

जमशेदपुर : केंद्रीय कारा घाघीडीह की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं करुणा एनजीओ के तत्वाधान में बुधवार से जेल में बंद महिला बंदियों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग सह स्वास्थ्य व स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके तहत कारा में बंद महिला कैदियों को प्रशिक्षण देकर सबल बनाया जायेगा. इससे वह जेल में […]

जमशेदपुर : केंद्रीय कारा घाघीडीह की पहल पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं करुणा एनजीओ के तत्वाधान में बुधवार से जेल में बंद महिला बंदियों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग सह स्वास्थ्य व स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इसके तहत कारा में बंद महिला कैदियों को प्रशिक्षण देकर सबल बनाया जायेगा. इससे वह जेल में रहकर या बाहर निकलने के बाद स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनकर परिवार का भरण पोषण कर सकेंगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एसएन सिकंदर, डॉ जया मोइत्रा , चंचल कुमारी एवं करुणा एनजीओ की सदस्य शामिल थे. मौके पर प्राधिकार के सचिव ने महिला बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि वोकेशनल ट्रेनिंग आपके जीवन में बदलाव लायेगा. इसका फायदा यहां रह कर एवं यहां से निकलने के बाद भी हासिल किया जा सकता है. डॉ जया मोऐतरा ने महिला बंदियों को उनके स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया वही चंचल कुमारी ने बाल संरक्षण एवं बाल कल्याण पर प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें