जमशेदपुर : गोलमुरी थानांतर्गत संजय सद्भावना मार्केट में चोरों ने एक ही रात पांच दुकानों का ताला तोड़कर नकद और सामानों की चोरी कर ली. घटना मंगलवार देर रात की है. चोरी की सूचना गोलमुरी पुलिस को दी गयी है. मोबाइल दुकानदार राजू सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह जब वह दुकान खोलने आये तो ताला टूटा देखा.
कुछ देर बाद ही मार्केट में कई और दुकानों के ताले काटे जाने की जानकारी मिली. चोरों ने सद्भावना मार्केट में टायर दुकान, संजय कुमार की पेंटिंग दुकान, अशरफ अली की पंचर दुकान, बंटी कुमार के सैलून और राजू सिंह के मोबाइल दुकान में चोरी की है. राजू ने बताया कि चोर दुकान से हेड फोन, चार्जर, नकद सहित कुल पांच हजार का सामान ले गये. सैलून दुकान से नकद तीन हजार के अलावा अन्य दुकानों से छोटे-छोटे सामान चोर ले गये. पुलिस दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का सुराग तलाश रही है. पुलिस का मानना है चोरी को अंजाम देने वाले आसपास के ही लोग है.