Advertisement
मेगा ब्लॉक के तीसरे दिन भी घंटों विलंब से चलीं ट्रेनें
जमशेदपुर : बिलासपुर रेलवे जोन के किरोड़ीमल व रायगढ़ स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण व चांपा-झारसुगुड़ा सेक्शन में थर्ड लाइन नवीनीकरण कार्य के कारण मुंबई-हावड़ा मार्ग की दर्जनों ट्रेनें विलंब से चल रही है. सोमवार को अहमदाबाद-हावड़ा नौ घंटे, गीताजंलि डेढ़ घंटे, दुरंतो एक्सप्रेस दो घंटे, मुंबई-हावड़ा एसी स्पेशल तीन घंटे, आजाद हिंद एक घंटे, हावड़ा-मेल […]
जमशेदपुर : बिलासपुर रेलवे जोन के किरोड़ीमल व रायगढ़ स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण व चांपा-झारसुगुड़ा सेक्शन में थर्ड लाइन नवीनीकरण कार्य के कारण मुंबई-हावड़ा मार्ग की दर्जनों ट्रेनें विलंब से चल रही है. सोमवार को अहमदाबाद-हावड़ा नौ घंटे, गीताजंलि डेढ़ घंटे, दुरंतो एक्सप्रेस दो घंटे, मुंबई-हावड़ा एसी स्पेशल तीन घंटे, आजाद हिंद एक घंटे, हावड़ा-मेल एक घंटे विलंब से टाटा पहुंची. वहीं दूसरे मार्ग की उत्कल दो घंटे, छपरा तीन घंटे, बादामपहाड़-टाटा पैसेंजर साढ़े तीन घंटे विलंब से टाटा पहुंची. दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस सोमवार की रात 9.00 बजे टाटा पहुंची और 9:30 बजे के बाद रवाना हुई.
री-शिड्यूल होकर खुली जम्मूतवी. टाटा-जम्मूतवी सोमवार को तीन घंटे विलंब से शाम 5:50 बजे टाटा से रवाना हुई. विलंब के कारण ट्रेन के समय में बदलाव किया गया था. टाटानगर से जम्मूतवी का समय दोपहर 2:50 बजे है.
टाटा-विशाखापट्टनम में चेन पुलिंग. टाटा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के स्टेशन से रवाना होते ही चेन पुलिंग हो गयी. दोपहर एक बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म से ट्रेन खुली थी. कई यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके थे. ट्रेन के खुलते ही यात्रियों के दौड़ने से अफरा-तफरी मच गयी. यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका. कुछ देर बार ट्रेन रवाना की गयी.
जबलपुर-संतरागाछी का फेरा बढ़ा. यात्रियों की मांग को देखते हुए जबलपुर-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन का फेरा 19 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. 02192 अप संतरागाछी-जबलपुर रात 8.40 बजे (गुरुवार) को संतरागाछी से खुलेगी और अगले दिन दोपहर 3.50 बजे जबलपुर पहुंचेगी. विपरीत दिशा में 02191 डाउन जबलपुर-संतरागाछी 8.10 बजे (बुधवार) जबलपुर से खुलेगी और शाम 4 बजे संतरागाछी पहुंचेगी.
रेलवे अस्पतालों में होगा पेंशनधारी का नि:शुल्क इलाज
जमशेदपुर. चक्रधरपुर मंडल के रेलवे अस्पतालों में अब पेंशनधारी रेलकर्मियों (सेवानिवृत्त व विधवा) का नि:शुल्क इलाज होगा. सोमवार को मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि मिश्रा ने चक्रधरपुर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से मुलाकात के उपरांत यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पेंशनधारियों को भी रेलवे चिकित्सा सुविधा देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement