Advertisement
युवती से किया दुष्कर्म का प्रयास, गिरफ्तार
जमशेदपुर : बारीडीह पोस्ट ऑफिस रोड के पास घर छोड़ने के दौरान बिरसानगर जोन नंबर एक की युवती के साथ संजय कालिंदी (शादीशुदा) ने मारपीट कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. युवती के बयान पर एसएसपी से आदेश मिलने के बाद सिदगोड़ा थाना में संजय कालिंदी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने […]
जमशेदपुर : बारीडीह पोस्ट ऑफिस रोड के पास घर छोड़ने के दौरान बिरसानगर जोन नंबर एक की युवती के साथ संजय कालिंदी (शादीशुदा) ने मारपीट कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. युवती के बयान पर एसएसपी से आदेश मिलने के बाद सिदगोड़ा थाना में संजय कालिंदी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने संजय कालिंदी को गिरफ्तार कर लिया है.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक संजय कालिंदी युवती को 15 जून को हरना मेला घुमाने ले गया था. मेला में संजय ने युवती का कॉल डिटेल चेक किया और उसपर गलत आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की. रात में उसे घर छोड़ने जाते वक्त उसने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. युवती को संजय ने बताया था कि कुछ दिन पहले उसने राजखरसावां की नाबालिग (13) से भी संबंध बनाया है. तथा उसके साथ मंदिर में शादी कर चुका है.
युवती ने घर पहुंचकर एग्रिको में रहने वाली आंटी को जानकारी दी. इसके बाद युवती और उसकी आंटी दोनों मामले का पता लगाने राजखरसावां नाबालिग के घर पहुंचे. नाबालिग ने संजय द्वारा शारीरिक संबंध बनाने की बात कही.इसके बाद दोनों शहर पहुंचे तथा साकची महिला थाना से लेकर सिदगोड़ा थाना तक में लिखित शिकायत की. कोई कार्रवाई नहीं होने पर एसएसपी को लिखित शिकायत की इसके बाद मामला दर्ज हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement