अमेरिकी निवासी ने फेसबुक पर अवार्ड जीतने का दिया झांसा, कदमा के सेवानिवृत्त इंजीनियर से खाते में जमा करायी राशि
Advertisement
2.56 करोड़ की आस में गंवा दिये “36 लाख कदमा
अमेरिकी निवासी ने फेसबुक पर अवार्ड जीतने का दिया झांसा, कदमा के सेवानिवृत्त इंजीनियर से खाते में जमा करायी राशि जमशेदपुर : कदमा विजया हेरिटेज निवासी सह सेवानिवृत्त इंजीनियर श्यामल कुमार बोस से फेसबुक पर मैसेज भेजकर अवार्ड जीतने के नाम पर 36 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. श्यामल कुमार बोस ने […]
जमशेदपुर : कदमा विजया हेरिटेज निवासी सह सेवानिवृत्त इंजीनियर श्यामल कुमार बोस से फेसबुक पर मैसेज भेजकर अवार्ड जीतने के नाम पर 36 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी है. श्यामल कुमार बोस ने कदमा थाना में अमेरिकी निवासी एंड्राय मारयो के खिलाफ धोखाधड़ी व आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.
बिष्टुपुर एसबीआइ समेत कई बैंकों से श्यामल कुमार बोस ने 36 लाख की राशि आरोपी के बताये गये खाते में ट्रांसफर की. राशि ट्रांसफर होने के बाद से आरोपी का मोबाइल फोन बंद हो गया. इसके बाद श्यामल कुमार बोस को ठगे जाने का अहसास हुआ. इसके बाद श्यामल ने इसकी शिकायत सिटी एसपी से मिलकर की.
सिटी एसपी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. श्यामल कुमार बोस के अनुसार उन्हें फेसबुक पर मैसेज मिला. जिसमें कहा गया कि वह चार हजार डॉलर (इंडिया करेंसी 2.56 करोड़) अवार्ड जीत गये हैं. चार हजार डॉलर लेने के लिए टीडीएस और रुपये ट्रांसफर करने के लिए कुछ राशि खाता में जमा करने की बात कही गयी. फोन पर झांसा दिया गया कि एंड्राय भारत आयेगा और अमेरिका करंसी को इंडिया में बदलकर वह राशि देने के बाद अपने देश लौट जायेगा. इसके बाद इंजीनियर श्यामल कुमार बोस ने आठ जून को राशि बताये गये खाते में ट्रांसफर कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement