21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी के दो बीएलअो ने एइआरअो के साथ की उदंडता, डीसी ने दी चेतावनी

जमशेदपुर : पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के दो बीएलअो (सहायक शिक्षक) संजना मिश्रा एवं जगदीश चंद्र मुर्मू के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने तथा सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी (एइआरअो) के साथ उदंडता पूर्वक पेश होने की रिपोर्ट पूर्वी विधानसभा की निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी (इआरअो) एसडीअो माधवी मिश्रा ने उपायुक्त अमित कुमार को सौंपी थी. उपायुक्त के […]

जमशेदपुर : पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा के दो बीएलअो (सहायक शिक्षक) संजना मिश्रा एवं जगदीश चंद्र मुर्मू के खिलाफ कार्य में लापरवाही बरतने तथा सहायक निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी (एइआरअो) के साथ उदंडता पूर्वक पेश होने की रिपोर्ट पूर्वी विधानसभा की निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी (इआरअो) एसडीअो माधवी मिश्रा ने उपायुक्त अमित कुमार को सौंपी थी. उपायुक्त के निर्देश पर दोनों बीएलअो को शुक्रवार को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया. दोनों बीएलअो ने वर्ष 2013 का मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करते हुए बीमार होने के कारण काम नहीं कर पाने की बात कही. उपायुक्त ने मेडिकल बोर्ड गठित करा कर जांच कराने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें