जमशेदपुर : साकची अौर आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए कभी शीतला मंदिर के नजदीक एक बड़ा तालाब हुआ करता था, लेकिन अब वहां बड़ा बाजार बन चुका है. शीतला मंदिर के समीप बड़ा तालाब होने के कारण साकची से शीतला मंदिर होकर बाजार जाने वाले रास्ते का नाम टैंक रोड रखा गया. टैंक रोड नाम तो अभी भी कायम है, लेकिन तालाब खत्म हो गया. शीतला मंदिर अौर आसपास के क्षेत्र में रहने वाले पुराने लोगों के अनुसार साकची आम बागान, टैंक रोड, ठाकुरबाड़ी रोड में काफी आबादी रहा करती थी. उस समय साकची शीतला मंदिर के बगल वाले स्थान पर काफी बड़ा तालाब हुआ करता था.
Advertisement
साकची में कभी था बड़ा तालाब, अब बन गया बाजार
जमशेदपुर : साकची अौर आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए कभी शीतला मंदिर के नजदीक एक बड़ा तालाब हुआ करता था, लेकिन अब वहां बड़ा बाजार बन चुका है. शीतला मंदिर के समीप बड़ा तालाब होने के कारण साकची से शीतला मंदिर होकर बाजार जाने वाले रास्ते का नाम टैंक रोड रखा गया. टैंक […]
तालाब में हमेशा पानी भरा रहता था. उसके चारों अोर उसकी घेराबंदी कर रखी गयी थी तथा बैठने की भी व्यवस्था थी. आसपास के क्षेत्र के बच्चे आकर तालाब किनारे बैठा करते थे. काशीडीह अौर आसपास के लोग उस तालाब के किनारे के रास्ते से ही शीतला मंदिर पूजा करने जाया करते थे. लगभग 50 वर्ष पूर्व तक वह तालाब मौजूद था, लेकिन बाद में उसे भर दिया गया अौर वहां बाजार व टीना शेड बना दिया गया है.
साकची शीतला मंदिर के पास जिस स्थान में टीन शेड, सब्जी-आलू-प्याज गद्दी है, वहां वर्षों पूर्व बहुत बड़ा तालाब हुआ करता था. तालाब काफी गहरा था अौर उसमें हमेशा पानी भरा रहता था. उस तालाब के चारों अोर घेराबंदी कर रखी गयी थी, ताकि उसके नीचे कोई नहीं जाये. लगभग 50 वर्षों पूर्व तक यह तालाब था अौर तालाब के कारण ही उस रास्ते का नाम टैंक रोड रखा गया, लेकिन धीरे-धीरे उसे भर दिया गया अौर अब उस स्थान पर बाजार अौर दुकानें हैं.
रामफल मिश्रा, काशीडीह निवासी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement