21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो आरोपी गिरफ्तार, कई फरार, जंगल से शव बरामद

नोवामुंडी : प्यास बुझाने के लिए रविवार को तोड़ेतोपा जंगल से भटककर नोवामुंडी शहर पहुंचे एक नर हिरण को कुछ लोगों ने मांस खाने के लिए मार डाला. मारने से पहले आरोपियों ने उसे घायल किया और वन विभाग को सौंपने का बहाना बनाकर अपने कब्जे में किया. घायल करने का वीडियो वायरल हो जाने […]

नोवामुंडी : प्यास बुझाने के लिए रविवार को तोड़ेतोपा जंगल से भटककर नोवामुंडी शहर पहुंचे एक नर हिरण को कुछ लोगों ने मांस खाने के लिए मार डाला. मारने से पहले आरोपियों ने उसे घायल किया और वन विभाग को सौंपने का बहाना बनाकर अपने कब्जे में किया. घायल करने का वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों सुजीत नायक व सोनू तिरिया को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनके सहयोगी बुद्धू, नेपाली तिरिया व कई अन्य फरार हैं.

हिरण को बचाने…
पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर डोंडियासायी जंगल से हिरण का शव भी बरामद कर लिया गया. आरोपी नोवामुंडी व आस-पास के निवासी हैं.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सुबह 10-11 बजे जंगली नर हिरण महुदी के तोड़ेतोपा जंगल से भटक कर नोवामुंडी पहुंच गया. वह जंगल से लगे तोड़ेतोपा तालाब में पानी पीने पहुंचा. तभी कुछ लोग दौड़ाते हुए उस पर पत्थर चलाने लगे, जिससे हिरण के सिर से खून निकलने लगा. घायल हिरण भागते हुए पास के ही मनोज गैरेज में घुस गया. तभी भीड़ में शामिल सुजीत नायक ने हिरण पर डंडे से जानलेवा वार किया जिससे वह और भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद संजीत के साथ-साथ सोनू तिरिया, नेपाली तिरिया, बुद्धू व कुछ अन्य लोग घायल हिरण को रेंजर को सौंपने के बहाने वहां से ले गये और रास्ते में पटककर मार डाला. हिरण की हत्या के बाद आरोपियों ने मांस खाने के लिए उसके शव को बोरे में भरकर डोंडियासायी जंगल में छुपा दिया.
इस बीच मनोज गैरेज में हिरण को लेकर हो रही खींचतान का वीडियो वायरल हो गया. यह खबर वन विभाग के रेंजर को मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने वीडियो की मदद ली. एएसआइ भीम सिंह ने वीडियो से सुजीत नायक की पहचान कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद दो घंटे के अंदर रेंजर की टीम ने जंगल में छुपाये गये बोरे में बंद हिरण के शव को जब्त कर लिया. सुजीत की निशानदेही पर सोनू तिरिया को भी पकड़ लिया गया. मामले में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 9 व 52 के तहत सुजीत, बुद्धू, सोनू व नेपाली समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
लोगों ने समझाया था : मारोगे तो जेल जाना पड़ेगा
गैरेज में मुख्य आरोपी सुजीत नायक ने घायल हिरण को डंडे से मारकर उसकी जान लेने का प्रयास किया तो वहां पर मौजूद कई लोगों ने उसे रोक लिया. लोगों ने समझाया कि जान मारोगे तो जेल जाना पड़ेगा. इसके बाद उसने चाल चली और जख्मी हिरण को रेंजर कार्यालय पहुंचाने के नाम पर वहां से उठाकर ले गया. हत्या की घटना सामने आने के बाद लोगों को पता चला कि सुजीत ने विश्वासघात किया. बाद में वायरल वीडियो की मदद से पुलिस ने उसे दबोच लिया.
आरोपी बख्शे नहीं जायेंगे
तोड़ेतोपा जंगल से नर हिरण भटक कर आया था. मांस खाने के चक्कर में कुछ लोगों ने उसे मार डाला. आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा.
आनंद बिहारी सिंह, रेंजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें