एक दर्जन मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया
Advertisement
टीएमएच में फॉल्स सीलिंग गिरी, बाल-बाल बचे मरीज
एक दर्जन मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के न्यू बिल्डिंग थ्री ए वार्ड कॉरीडोर में लगी फाॅल्स सीलिंग रविवार सुबह करीब 5.30 बजे भरभराकर गिर गयी. घटना के बाद थ्री ए में भर्ती करीब एक दर्जन मरीजों को वन ए में शिफ्ट कर वार्ड में ताला […]
जमशेदपुर : टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) के न्यू बिल्डिंग थ्री ए वार्ड कॉरीडोर में लगी फाॅल्स सीलिंग रविवार सुबह करीब 5.30 बजे भरभराकर गिर गयी. घटना के बाद थ्री ए में भर्ती करीब एक दर्जन मरीजों को वन ए में शिफ्ट कर वार्ड में ताला बंद कर दिया गया है. सूचना पाकर जुस्को एमडी आशीष माथुर सहित अस्पताल व कंपनी के कई वरीय पदाधिकारी वार्ड में पहुंचे व मरीजों के बारे में जानकारी ली.
घटना के वक्त अधिकतर मरीज सो रहे थे. जिस समय सीलिंग गिरी, उस वक्त वार्ड में भर्ती अधिकतर मरीज सो रहे थे. सीलिंग गिरने की आवाज सुन मरीज बरामदे में आ गये. सूचना पाकर पहुंचे अस्पताल के कर्मचारियों ने सीलिंग के कचरा को हटाया.
मरीजों के अनुसार कुछ दिनों से एसी का पानी भी वार्ड के टपक रहा था. जुस्को के एमडी ने कहा कि प्राथमिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि एसी का पानी सीलिंग पर गिर रहा था, जिससे सीलिंग कमजोर हो गयी. इसे एक साल पहले लगाया गया था. मामले की जांच की जा रही है.
वार्ड थ्री ए में रविवार की सुबह फॉल्स सीलिंग गिर गया. उसके सभी मरीजों को वन ए में शिफ्ट कर दिया गया है. जुस्को, वोल्टास, सेफ्टी, सुरक्षा एवं टीएमएच प्रबंधन की टीम वार्ड का निरीक्षण कर इसके कारणों की जानकारी ले रही है.
अमरेश सिन्हा, प्रवक्ता, टाटा स्टील
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement