Advertisement
जेएसए सुपर लीग : बुद्धराम की हैट्रिक से एसएसएफसी विजयी
जमशेदपुर : बुद्धराम पूर्ति की हैट्रिक गोल की मदद से सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब (एसएसएफसी) की टीम ने रविवार को आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन लीग में आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन को 3-1 से हरा दिया. मैच के शुरुआत से ही सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब की टीम आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर […]
जमशेदपुर : बुद्धराम पूर्ति की हैट्रिक गोल की मदद से सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब (एसएसएफसी) की टीम ने रविवार को आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए सुपर डिवीजन लीग में आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन को 3-1 से हरा दिया. मैच के शुरुआत से ही सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब की टीम आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के उपर हावी रहा. मैच के दूसरे मिनट में ही सिंहभूम सॉकर की टीम ने बुद्धराम पूर्ति की गोल की मदद से बढ़त हासिल की.
लेकिन इस गोल के अगले ही मिनट (तीसरे मिनट) में आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अनिल मुर्मू ने गोल दागकर अपनी टीम को मुकाबले में बराबरी दिला दी. दोनों ही टीमें पहले हाफ तक 1-1 के बराबरी पर रही. दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला. एक समय ऐसा लगा जैसे मैच बराबरी पर खत्म होगा. लेकि मैच के 70वें मिनट में सिंहभूम सॉकर फैंस क्लब की टीम आदिवासी की टीम का डिफेंस तोड़ने में कामयाब रही.
बुद्धराम ने 70वें मिनट में राइट साइड से एक शानदार मैदानी गोल दागकर सिंहभूम सॉकर को मैच में 2-1 से आगे कर दिया. इस गोल के ठीक पांच मिनट के बाद बुद्धराम ने एक और बेहतरीन गोल दागते हुए अपनी हैट्रिक पूरी की और सिंहभूम सॉकर को मुकाबले में 3-1 की अजेय बढ़त दिला दी. मैच के दौरान आदिवासी डेवलपमेंट के अमित कुमार मुर्मू को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement