11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीएसटी में “51.35 कराेड़ के फर्जीवाड़े के तीनाें आराेपी पुलिस पकड़ से हैं दूर

जमशेदपुर वाणिज्य कर विभाग में जीएसटी के तहत अभी तक लाेगाें ने ठीक से निबंधन कराना भी नहीं सीखा, वहीं दूसरी आेर चालबाजाें ने फर्जी दस्तावेजाें के सहारे जीएसटी में 51.35 कराेड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा कर लिया. इस संबंध में जिले में तीन मामले दर्ज किये गये हैं. दाे मामले में फर्जीवाड़ा करने वालाें […]

जमशेदपुर वाणिज्य कर विभाग में जीएसटी के तहत अभी तक लाेगाें ने ठीक से निबंधन कराना भी नहीं सीखा, वहीं दूसरी आेर चालबाजाें ने फर्जी दस्तावेजाें के सहारे जीएसटी में 51.35 कराेड़ से अधिक का फर्जीवाड़ा कर लिया. इस संबंध में जिले में तीन मामले दर्ज किये गये हैं. दाे मामले में फर्जीवाड़ा करने वालाें की पहचान इसलिए नहीं हाे पायी है, क्योंकि उनके सारे दस्तावेज फर्जी थे, जबकि बर्मामाइंस में दायर जीएसटी के पहले फर्जीवाड़े के आराेपी आनंद झावर के साेनारी स्थित आवास का पता अभी तक पुलिस नहीं लगा पायी है.

वाणिज्य कर विभाग तीन आैर मामलाें की जांच कर रहा है, जिसके बाद उनके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) संजय कुमार ने बताया कि जीएसटी रिफंड के मामलाें की अब काफी कड़ाई से पड़ताल की जा रही है. बर्मामाइंस में 35 लाख का फर्जीवाड़ा : बर्मामाइंस में महेंद्रा ट्रेडर्स के मालिक पर 35 लाख टैक्स चाेरी का केस दर्ज किया गया है. वाणिज्य विभाग के कर सहायक आयुक्त जगदीश साहू के बयान पर मेसर्स महेंद्रा ट्रेडर्स के (बर्मामाइंस थाना अंतर्गत फाउंड्री राेड स्थित ग्राम समिति कॉम्प्लेक्स में काेलकाता निवासी) आंनद झावर के खिलाफ बिना माल का परिवहन किये आइटीसी क्लेम हासिल कर लिया गया. माल का परिवहन काेलकाता से टाटा माेटर्स काे हाेना दर्शाया गया है, लेकिन जमीनी हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस मामले में विभागीय अधिकारियाें ने उनका पुराना रिकार्ड देखे बिना क्लेम प्रदान कर दिया, जबकि इस फर्म द्वारा पिछले दाे वर्ष का रिटर्न भी दाखिल नहीं किया गया. जुगसलाई में 14 कराेड़ लेकर महावीर गायब : जुगसलाई स्टेशन राेड लाेकनाथ अपार्टमेंट के आदिति ब्लॉक का फर्जी पता बताकर काराेबार करने वाले महावीर प्रसाद ने भी फर्जी दस्तावेजाें के माध्यम से 14 कराेड़ रुपये का जीएसटी घाेटाला किया. वाणिज्य विभाग का मानना है कि अंकित शर्मा आैर महाबीर प्रसाद का मामला लगभग सामान्य है. एक ही व्यक्ति द्वारा याेजनाबद्ध तरीके से दाेनाें घटनाआें काे अंजाम दिया गया.

बिष्टुपुर में 37 कराेड़ का मामला दर्ज
जीएसटी में 37 करोड़ रुपये घोटाला करने के आरोप में कृष्णा इंटरप्राइजेज के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. यह मामला बाेकाराे में पकड़ा गया था. कृष्णा इंटरप्राइजेज का पता बिरसानगर बताया गया है. वाणिज्य कर पदाधिकारी सुनील कुमार ने कृष्णा इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अंकित शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बताया कि फर्जी जीएसटी नंबर के तहत व्यापार कर राज्य कर विभाग आैर सेंट्रल एक्साइज विभाग काे 37 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें