17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलमुरी में मामूली विवाद पर भीड़ का उपद्रव, पथराव

जमशेदपुर : गोलमुरी मुसलिम बस्ती अौर टुइलाडुंगरी के दो युवकों के बीच मंगलवार शाम हुई मारपीट के बाद देर रात में दोनों बस्तियों के लोग आपस में भिड़ गये. भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इस पर जब पुलिस ने बस्ती में घुसकर युवकों को खदेड़ना शुरू किया तो कई […]

जमशेदपुर : गोलमुरी मुसलिम बस्ती अौर टुइलाडुंगरी के दो युवकों के बीच मंगलवार शाम हुई मारपीट के बाद देर रात में दोनों बस्तियों के लोग आपस में भिड़ गये. भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव कर दिया. इस पर जब पुलिस ने बस्ती में घुसकर युवकों को खदेड़ना शुरू किया तो कई राउंड में उन पर पथराव किये गये जिसमें गोलमुरी, साकची व उलीडीह के थाना प्रभारियों समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.
गोलमुरी थाना प्रभारी रामजी महतो को टीएमएच में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर सिटी एसपी प्रभात कुमार, एसडीअो माधवी मिश्रा, एडीएम सुबोध कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस, क्यूआर्टी फोर्स अौर वज्र वाहन कैंप किये हुए हैं. पुलिस ने मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम गोलमुरी मुसलिम बस्ती के एक युवक अौर टुइलाडुंगरी रोड नंबर 1 के युवक के बीच अोवरटेक करने के विवाद को लेकर मारपीट हो गयी. मारपीट के बाद मुसलिम बस्ती के युवकों ने टुइलाडुंगरी रोड नंबर 1 में पथराव कर दिया. पथराव के कारण दो कारों के शीशे फूट गये. मारपीट-पथराव की सूचना पर मामूली संख्या में फो‍र्स के साथ पहुंचे गोलमुरी थाना प्रभारी पर भीड़ ने पथराव कर दिया, जिसमें गोलमुरी थाना प्रभारी अौर एक सिपाही को चोट लगी.
इसके बाद सिटी एसपी प्रभात कुमार, सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह, ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर, साकची, सिदगोड़ा, उलीडीह, बर्मामाइंस, गोविंदपुर समेत कई थानों की पुलिस, क्यूआर्टी फोर्स वज्र वाहन के साथ पहुंचे अौर मुसलिम बस्ती में घुस कर युवकों की पिटाई की. बस्ती में जो युवक दिखे उनकी पिटाई की गयी.
पुलिस की कार्रवाई के दौरान भी बीच-बीच में पथराव होते रहे. इसमें गोलमुरी थानेदार के साथ-साथ उलीडीह थाना प्रभारी मुकेश चौधरी, साकची थाना प्रभारी एमएम शर्मा समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. पथराव अौर पिटाई में कई कारों तथा घरों के शीशे भी फूटे हैं. देर रात एसडीअो माधवी मिश्रा, एडीएम सुबोध कुमार भी पहुंच गये अौर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर सीजीपीसी के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे भी पहुंचे.
एसएसपी अनूप बिरथरे ने क्‍या कहा
ओवरटेक के विवाद में दो युवकों के बीच मारपीट हुई थी, जिसके बाद दो बस्तियों में पथराव हुआ. नियंत्रित करने गयी पुलिस पर हमला करने वालों को चिन्हित कर लिया गया है. छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश की जार रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. मौके पर फोर्स तैनात कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें