Advertisement
डीएसपी और थानेदार ने शातिर चोर शाहिद को खदेड़कर पकड़ा
जमशेदपुर : शहर में कई चोरियों का अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले शातिर चोर मो. शाहित उर्फ शाहिद बच्चा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह और साकची थाना प्रभारी ने करीब एक किलोमीटर तक खदेड़कर साकची पलंग मार्केट के पास से उसे पकड़ा. पूछताछ में उसने […]
जमशेदपुर : शहर में कई चोरियों का अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ाने वाले शातिर चोर मो. शाहित उर्फ शाहिद बच्चा को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है. सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह और साकची थाना प्रभारी ने करीब एक किलोमीटर तक खदेड़कर साकची पलंग मार्केट के पास से उसे पकड़ा. पूछताछ में उसने मानसरोवर होटल में चोरी करने की बात स्वीकार की है.
मानसरोवर होटल में 8 जून 2017 को चोरी हुई थी. शाहिद की निशानदेही पर कपानी थाना अंतर्गत ताजनगर के एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने होटल से चोरी दो एलइडी टीवी, मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये नकद बरामद किया है. शाहिद बच्चा ताजनगर का ही रहने वाला है.
सिटी एसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को यह खुलासा किया. सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मानसरोवर होटल की देखरेख करने वाले राजेश कुमार चौधरी के बयान पर साकची थाना में दो टीवी, बेड सीट और तौलिया चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसके बाद पुलिस टीम को चोरी के उद्भेदन में लगाया गया था.
चोरी करने के बाद फरार होने में माहिर है शाहिद
शाहिद बच्चा ने बताया कि उसने मोबाइल और रुपये की चोरी वह सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से की थी. सिटी एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शाहिद बच्चा पर चोरी के दर्जनों केस दर्ज है. साकची, सोनारी, सीतारामडेरा, आजादनगर, कोवाली थाना में चोरी के मामले में वह जेल जा चुका है. चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार होने में शाहिद बच्चा काफी माहिर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement