Advertisement
लोग खुद हटायेंगे अतिक्रमण, एक माह की मोहलत
आदित्यपुर : हथियाडीह में बुधवार से चलने वाला अतिक्रमण हटाओ अभियान फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बुधवार से यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना था. यहां के लोगों को अपना अतिक्रमण हटा लेने के लिए एक माह की मोहलत दी गयी है. यह निर्णय भाजपा नेताओं के साथ जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह पूर्वी […]
आदित्यपुर : हथियाडीह में बुधवार से चलने वाला अतिक्रमण हटाओ अभियान फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बुधवार से यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना था. यहां के लोगों को अपना अतिक्रमण हटा लेने के लिए एक माह की मोहलत दी गयी है. यह निर्णय भाजपा नेताओं के साथ जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार की वार्ता में लिया गया.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने श्री कुमार से मिलकर आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के हथियाडीह में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिलहाल नहीं करने का अनुरोध किया. साथ ही कहा गया है कि आयडा की जमीन पर बसे लोगों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटा लिया जायेगा इसके लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं की जाये.
बारिश के मौसम को देखते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए श्री गिलुवा ने लोगों को कुछ समय देने को कहा, जिस पर श्री कुमार ने समय देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने पर सहमति प्रदान की. यहां जमुना ऑटो इंडस्ट्री को आवंटित जमीन का कुछ लोगों द्वारा हाल में अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसे जियाडा बुधवार से हटाने की तैयारी में था. प्रतिनिधिमंडल में ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो, आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद श्रीवास्तव, उपमेयर अमित सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंहदेव, दिनेश चंद्र नंदी, मंडल अध्यक्ष कृष्णमुरारी झा शामिल थे.
समस्या का निकाला जायेगा हल
विधायक साधु महतो ने बताया कि हथियाडीह में अतिक्रमण की समस्या का हल निकाला जायेगा. इसके लिए आदित्यपुर नगर निगम के मेयर व उपमेयर वहां जाकर बीच का रास्ता निकलाने पर लोगों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. विचार मंथन के बाद लिये गये निर्णय से मुख्यमंत्री रघुवर दास को अवगत कराया जायेगा, ताकि यहां रहने वाले लोगों को परेशानी भी न हो और उद्योग भी लग सके. हथियाडीह मामले में किसी को राजनीति करने नहीं दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement