जमशेदपुर : बिष्टुपुर कमानी सेंटर स्थित श्रीलेदर्स के कार्यालय में सोमवार की रात लगभग 11 बजे आग लग गयी. आग से श्रीलेदर्स के मालिक शेखर डे के कार्यालय समेत वहां स्थित दो कार्यालयों को भारी नुकसान पहुंचा है. दो दमकलों की सहायता से रात एक बजे तक आग पर काबू पाया गया.
रात लगभग पौने 11 बजे कमानी सेंटर के दूसरे तल्ले पर स्थित कार्यालय से धुआं निकलता देख लोगों को आग लगने की जानकारी हुई. तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड एवं बिष्टुपुर पुलिस को दी गयी. श्रीलेदर्स के महाप्रबंधक तुषार सरकार समेत सभी कर्मचारी मौके पर पहुंचे अौर आग बुझाने के प्रयास में लग गये.
आग लगने की सूचना पर अगल-बगल के दुकानदार भी पहुंच गये. कमरे में धुआं भरा होने के कारण लोग अंदर नहीं जा पा रहे थे. दमकल कर्मी मास्क पहन कर अंदर घुसे अौर आग पर काबू पाया.
दो दमकलों की सहायता से लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया.
आग के कारण कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण कागजात, एसी, फर्नीचर व अन्य सामान जलकर राख हो गये. आग को माल तक पहुंचने से पहले ही नियंत्रित कर लिया गया. आग की खबर फैलने पर वहां भारी भीड़ जुट गयी थी.
