19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी को रोककर मचाया हंगामा

खराब खाने से फूड प्वाइजनिंग होने का आरोप लगा रहे थे यात्री सीनियर डीसीएम भास्कर ने दिया तत्काल कार्रवाई का आश्वासन, तब माने यात्री सीआइ और कैटरिंग इंस्पेक्टर ट्रेन में जाकर दर्ज कर यात्रियों की शिकायत जमशेदपुर : दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने पेंट्रीकार से घटिया भोजन आपूर्ति करने, पानी नहीं मिलने और कोच […]

खराब खाने से फूड प्वाइजनिंग होने का आरोप लगा रहे थे यात्री

सीनियर डीसीएम भास्कर ने दिया तत्काल कार्रवाई का आश्वासन, तब माने यात्री
सीआइ और कैटरिंग इंस्पेक्टर ट्रेन में जाकर दर्ज कर यात्रियों की शिकायत
जमशेदपुर : दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने पेंट्रीकार से घटिया भोजन आपूर्ति करने, पानी नहीं मिलने और कोच में गंदगी को लेकर जमकर हंगामा मचाया और 40 मिनट तक ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर रोके रखा. राजधानी को रोके जाने पर कोलकाता मुख्यालय से लेकर दिल्ली रेलवे बोर्ड तक अफरा-तफरी मच गयी.
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम भास्कर ने फोन पर यात्रियों को समझाया और दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने और दो रेल अधिकारियों को ट्रेन में भेज सभी यात्रियों की शिकायत लेने का आश्वासन दिया तब यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद ट्रेन शाम 6 बजे टाटानगर से रवाना हो सकी. ट्रेन शाम 5:20 बजे टाटानगर पहुंची थी. टाटा में ट्रेन का समय 10:35 बजे सुबह है. यात्रियों की शिकायत थी कि राजधानी एक्सप्रेस के पेंट्रीकार का खाना खाकर आठ-दस यात्रियों को फूड प्वाइजनिंग हो गयी है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. घटिया खाना व पानी को लेकर यात्री अाग से ही हंगामा करते आ रहे थे, कोई सुनवाई नहीं होने पर टाटानगर में ट्रेन को रोककर हंगामा मचाया. कई यात्रियों ने गार्ड को अपने कब्जे में ले रखा था जिस कारण लाइन क्लीयर देने के बाद भी ट्रेन रवाना नहीं हो पा रही थी. टाटानगर से सीआइ ओपी यादव और आइआरटीसी के संतोष कुमार ट्रेन में गये और यात्रियों की शिकायत ली.
बी-5 में महिला यात्रियों ने घेरा
दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी शुक्रवार को सात घंटे विलंब से टाटानगर पहुंची. ट्रेन में हंगामे की सूचना पाकर पहले से टाटानगर में अधिकारी मौजूद थे. एसएम ओपी शर्मा, सीआइ ओपी यादव, स्टेशन उपाधीक्षक एसके पति, स्टेशन मास्टर एके राय आदि ने पेंट्रीकार के मैनेजर से पूरी जानकारी ली. ट्रेन के कोच संख्या बी 5 में टाटा के रेल अधिकारियों के पहुंचते ही महिला यात्रियों ने उन्हें घेर लिया और दोपहर तीन बजे घटिया भोजन देने, टायलेट गंदा होने, कोच में पानी नहीं होने की शिकायत की. यात्रियों का आरोप था कि सुबह में 10 बजे टिफिन मिला. शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. 24 घंटे में एक-एक यात्री को मात्र दो बोतल पानी दिया गया. इससे उन्हें काफी परेशानी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें