- 15532 अमृतसर सहरसा जनसधारण एक्सप्रेस 12 घंटे
- 12562 सवतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस 12 घंटे
- 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 18 घंटे
- 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 7 घंटे
- 15910 अवध असम एक्सप्रेस19 घंटे
- 15903 ड्रिबुगढ़ चंडीगढ़ एक्सप्रेस 9 घंटे
- 12558 सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस 7 घंटे
Advertisement
मुजफ्फरपुर : नन इंटरलॉकिंग काम सफलतापूर्वक संपन्न, ट्रेनों का परिचालन हुआ सामान्य
मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के 14 किलोमीटर लंबे रामदयालु से कुढ़नी स्टेशन के बीच नन इंटरलॉकिंग काम सफलतापूर्वक कर लिया गया है. वहीं, रविवार से डबल नयी लाइन पर ट्रनों पर परिचालन का शुरू हो गया. वर्ष 2013-14 में हाजीपुर -रामदयालुनगर पर दाेहरीकरण की स्वीकृति दी गयी थी. दोहरीकरण से पूर्व ट्रैक […]
मुजफ्फरपुर : सोनपुर मंडल के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के 14 किलोमीटर लंबे रामदयालु से कुढ़नी स्टेशन के बीच नन इंटरलॉकिंग काम सफलतापूर्वक कर लिया गया है. वहीं, रविवार से डबल नयी लाइन पर ट्रनों पर परिचालन का शुरू हो गया. वर्ष 2013-14 में हाजीपुर -रामदयालुनगर पर दाेहरीकरण की स्वीकृति दी गयी थी. दोहरीकरण से पूर्व ट्रैक अपनी क्षमता से करीब 130 प्रतिशत भार वहन कर रहा था.
इसकी वजह से पैसेंजर ट्रेनोें का समय प्रभावित होता था. जानकारी हो कि रामदयालुनगर-कुढ़नी दोहरीकरण परियोजना(47 किमी) हाजीपुर-रामदयालु दोहरीकरण परियोजना का एक भाग है. इस परियोजना के हाजीपुर-घोसवर खंड के दोहरीकरण का काम दिसंबर 2016 में ही पूरा कर लिया गया था. इसपर ट्रेनों का आवागमन भी चालू है. इस प्रकार 19 किमी दोहरीकरण काम पूरा हो गया है. वहीं, कुढ़नी से घोसवर तक बचे 28 किमी का दोहरीकरण काम साल के अंतिम तक पूरा हो जाने का अनुमान है.
डीसीआइ ने रेलवे आरक्षण काउंटर का लिया जायजा
मुजफ्फरपुर . चेकिंग अभियान के तहत डीसीआइ धनंजय कुमार ने मंगलवार को भी लगातार रेलवे आरक्षण काउंटर सहित अन्य जगहों का जायजा लिया. वहीं, कर्मचारियों पर विशेष नजर रखी गयी. डीसीआइ ने बताया कि दलालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. गड़बड़ी करनेवाले को बक्शा नहीं जायेगा.
19 घंटे विलंब से पहुंची अवध असम
मुजफ्फरपुर . ट्रेनों का लेट लतीफी जारी है. मंगलवार को लालगढ़ से ड्रिबुगढ़ जाने वाली अवध असम अपने समय से करीब 19 घंटे विलंब पहुंची. नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस 18 घंटा विलंब रही. ट्रेन के लेट आने से यात्री परेशान हैं.
यह ट्रेनें रहीं लेट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement