19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी में युवक की हत्या

जमशेदपुर: सोनारी खुंटाडीह काली मंदिर के पास बुधवार शाम कई बार जेल जा चुके आशीष गोप (24) का गला काट दिया गया. फिर आशीष को नाली में फेंक दिया. हल्ला सुनकर आशीष के ममेरा भाई जितेन गोप व अन्य लोग पहुंचे. वे आशीष को पहले एमजीएम अस्पताल ले गये. सूचना पाकर मां और छोटा भाई […]

जमशेदपुर: सोनारी खुंटाडीह काली मंदिर के पास बुधवार शाम कई बार जेल जा चुके आशीष गोप (24) का गला काट दिया गया. फिर आशीष को नाली में फेंक दिया. हल्ला सुनकर आशीष के ममेरा भाई जितेन गोप व अन्य लोग पहुंचे.

वे आशीष को पहले एमजीएम अस्पताल ले गये. सूचना पाकर मां और छोटा भाई गांव से अस्पताल पहुंचे. फिर बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले गये. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में आशीष के बड़े भाई सुशील गोप ने दीपक कर्मकार, भीम लोहार, राजू कर्मकार, ढोंढो, शैलेंद्र मुंडा, चंद्रो समेत अन्य पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया है. पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है. अन्य आरोपियों की खोज में जुटी है. सूचना पाकर पहुंचे सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी समेत कदमा, सोनारी पुलिस ने छानबीन की. आस-पास के लोगों से पूछताछ की.

परसुडीह से लौट रहा था
सुशील ने टीएमएच में बताया कि आशीष, आकाश और वरुण परसुडीह से घर लौट रहे थे. काली मंदिर के पास पूर्व से घात लगाये दीपक कर्मकार, भीम लोहार, राजू कर्मकार, ढोंढो, शैलेंद्र मुंडा व अन्य युवकों ने सभी को घेर लिया. फिर आशीष को कुछ दूरी पर ले गये. इसके बाद दीपक और भीम के इशारे पर आशीष पर तेज हथियार से हमला किया. विरोध करने पर उसके साथियों को चापड़ लेकर दौड़ाया. वे जान बचा कर भागे.

पूर्व थानेदार द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर हत्या : परिजन
आशीष के परिजनों ने आरोप लगाया कि सोनारी के पूर्व थानेदार संजीव कुमार द्वारा कार्रवाई नहीं करने की वजह से आशीष की हत्या हुई है. खुंटाडीह में भीम लोहार द्वारा शराब तथा दीपक कर्मकार द्वारा गांजा का कारोबार किया जाता है. इसका विरोध करने पर कई बार आशीष, सुशील के साथ भीम लोहार और दीपक कर्मकार के ग्रुप के बीच विवाद हुआ था. पूर्व थानेदार को इसकी जानकारी भी दी गयी थी. मगर उसने कोई कार्रवाई नहीं की थी.

सरस्वती पूजा में बड़े भाई पर हुआ था हमला
सुशील ने बताया कि सरस्वती पूजा के दिन उस पर भी भीम लोहार, दीपक कर्मकार, ढोंढो, राजू समेत अन्य ने जानलेवा हमला किया था. उसे मरा समझ कर छोड़ कर चले गये थे. 15 दिनों तक वह आइसीयू में भरती था.

गांव से लौट रही मां अस्पताल पहुंची
शादी में शरीक होने के लिए मां व छोटा भाई गांव (पाथरडीह) गये थे. लौटते समय रुपवती गोप को मोबाइल पर आशीष पर जानलेवा हमले की सूचना मिली. इसके बाद दोनों एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे.

‘‘आपसी रंजिश के कारण आशीष की हत्या हुई. उसके बड़े भाई ने मामला दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है.

कार्तिक एस, सिटी एसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें