Advertisement
सीआरपी, प्राचार्य व शिक्षिका बने बंधक
पोटका : पोटका वन स्थित कालिकापुर पंचायत अंतर्गत मातकमडीह प्राथमिक विद्यालय का विलय किये जाने के विरोध में सोमवार को मातकमडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने संकुल साधनसेवी (सीआरपी), विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षिका को बंधक बना लिया. सूचना मिलने पर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) विशेश्वर नंदी पहुंचे और विद्यालय विलय […]
पोटका : पोटका वन स्थित कालिकापुर पंचायत अंतर्गत मातकमडीह प्राथमिक विद्यालय का विलय किये जाने के विरोध में सोमवार को मातकमडीह के सैकड़ों ग्रामीणों ने संकुल साधनसेवी (सीआरपी), विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षिका को बंधक बना लिया.
सूचना मिलने पर प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) विशेश्वर नंदी पहुंचे और विद्यालय विलय नहीं किये जाने का आश्वासन दिया तो ग्रामीणों ने बंधकों को छोड़ा. इस बीच 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक तीनों लोग ग्रामीणों के कब्जे में रहे.
मातकमडीह प्रावि में कुल 67 छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं. गांव के लोग इस विलय का लगातार विरोध कर रहे हैं.
सीआरपी विनोद चंद्र देव सोमवार को विद्यालय विलय का आदेश पत्र लेकर मातकमडीह पहुंचे और अगामी 30 अप्रैल तक विद्यालय को कालिकापुर शिफ्ट करने का निर्देश दिया. इसकी सूचना मिलते ही गांव के सैकड़ों महिला-पुरुष मातकमडीह प्रावि में जुट गये और सीआरपी विनोद चंद्र देव, प्रधानाध्यापक विष्णुपदो भकत एवं शिक्षिका नूतन निर्मला बोयपाई को बंधक बना लिया. गांव के लोग बीइइओ को विद्यालय परिसर में बुलाने पर अड़े थे. सूचना मिलने पर बीआरपी के पीबीओ विशेश्वर नंदी पहुंचे और गांव के लोगों को आश्वासन दिया कि विद्यालय का विलय नहीं किया जायेगा, तो गांव के लोग शांत हुए और तीनों बंधकों को छोड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement