23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुलेट ता रखेया पटाखे पौण नू…

जमशेदपुर : सिख सेवक जत्था द्वारा शनिवार काे गाेपाल मैदान में आयाेजित वैसाखी नाइट में पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर अपने गीताें से धमाल मचा दिया. बारिश के बाद खुशनुमा माैसम में सुनंदा शर्मा ने ….देखी किते दब न दी घाेड़ा बंदूक दा, ….बुलेट ता रखेया पटाखे पौण नू, ….कोका तेरा कुछ-कुछ केंहदा, […]

जमशेदपुर : सिख सेवक जत्था द्वारा शनिवार काे गाेपाल मैदान में आयाेजित वैसाखी नाइट में पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने स्टेज पर अपने गीताें से धमाल मचा दिया. बारिश के बाद खुशनुमा माैसम में सुनंदा शर्मा ने ….देखी किते दब न दी घाेड़ा बंदूक दा, ….बुलेट ता रखेया पटाखे पौण नू, ….कोका तेरा कुछ-कुछ केंहदा, ….गुड नालो इश्क मिट्ठा, …निगाह मारदा आइवे तेरा लांग गवाचा आदि पंजाबी गीतों की एक के बाद एक लड़ी लगायी ताे लोग झूम उठे. सुनंदा शर्मा ने कहा कि बुलेट ता रखेया पटाखे पौण नू गीत से उसे पहचान मिली.
इसके बाद उनके गाये हुए हर गीत को श्रोताओं से आपार प्यार मिल रहा है. वैसाखी नाइट में गीत-संगीत के दाैरान सुनंदा पंजाब की विरासत काे संभाल कर रखने, बड़े-बुजुर्गाें का सम्मान करने, गुरु घर के बनने, शिक्षा हासिल करने, बेटियाें काे पढ़ाने आदि की अपील भी कर रही थी.
सुनंदा के गीतों पर स्टेज से नीचे युवक भांगड़ा कर रहे थे तो स्टेज पर युवतियां चढ़कर नृत्य के साथ सेल्फी ले रही थी.
उधम सिंह की बहन की पाैत्र काे आर्थिक मदद : सेवक जत्था द्वारा शहीद उधम सिंह की बहन आस काैर के पाैत्र ज्ञान सिंह काे सराेपा देकर सम्मानित किया गया तो एक लाख का चेक भी प्रदान किया गया.
कहीं भी रहें, पंजाबियत काे जिंदा रखें : सुनंदा
जमशेदपुर. पंजाबी कलाकार सुनंदा शर्मा ने कहा कि अभी तो शुरुआत है. कड़ी मेहनत कर गायकी क्षेत्र में उन्हें बहुत आगे निकलने की तमन्ना है. पंजाबी गीतों ने उन्हें देश-विदेश में पहचान दी है. पहले गीत बिल्ली अख…और नये गीत घूमण घूमाण नूं तां थार रखी है, बुल्लट ता रखी या पटाखे पाैण नूं काे खूब पसंद किया जा रहा है. गाेपाल मैदान में सेवक जत्था द्वारा आयाेजित समाराेह में अपनी प्रस्तुति देने के लिए पहुंची सुनंदा शर्मा ने बिष्टुपुर स्थित एक हाेटल में शनिवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके कुछ नये पंजाबी गीत के प्रोजेक्ट्स प्रगति पर हैं.
भविष्य में यदि उन्हें माैका मिला ताे बॉलीवुड में गाने और अभिनय में भी किस्मत आजमायेंगी. अभी वे अपनी दुनिया में आैर मजबूत कदम जमाने की काेशिश कर रही हैं. सुनंदा शर्मा का जन्म पंजाब के फतेहगढ़ चुड़िया जिला में हुआ. उन्हाेंने कहा कि उन्हें शुरू से ही गायन का शौक रहा. अमृतसर से अंग्रेजी में एमए की शिक्षा हासिल की. स्कूल और कॉलेज समय से ही स्टेज प्राेग्राम शुरू कर दिये थे. पीटीसी मिस मोहाली, पंजाबन तथा मिस अमृतसर का टाइटल भी वे अपने नाम कर चुकी हैं.
एक्टिंग, मॉडलिंग और सिंगिंग में कैरियर पर फोकस करने वाली सुनंदा ने कहा कि शुरुआती दिनाें में उन्हाेंने अन्य कलाकारों के गीत गाये, लेकिन अब खुद अपने लिखे गीत गा रही हैं. जिन्हें खूब पसंद किया जा रहा है.
श्री मुंडा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर गायिका सुनंदा शर्मा काे सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें