Advertisement
कन्वेनर पद के सात दावेदार, स्क्रूटनी कल
जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव कन्वेनर पद के लिए शनिवार काे कार्यकारी प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह के समक्ष सात लोगों ने दावेदारी पेश की है. साताें दावेदाराें के आवेदन की स्क्रूटनी साेमवार (23 अप्रैल) की सुबह 10.30 बजे सीजीपीसी कार्यालय में की जायेगी. सीजीपीसी कार्यालय में कन्वेनर के लिए नामांकन पत्र स्वीकार करने का समय 12-1 […]
जमशेदपुर : सीजीपीसी चुनाव कन्वेनर पद के लिए शनिवार काे कार्यकारी प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह के समक्ष सात लोगों ने दावेदारी पेश की है. साताें दावेदाराें के आवेदन की स्क्रूटनी साेमवार (23 अप्रैल) की सुबह 10.30 बजे सीजीपीसी कार्यालय में की जायेगी. सीजीपीसी कार्यालय में कन्वेनर के लिए नामांकन पत्र स्वीकार करने का समय 12-1 बजे तक का तय था.
इस दाैरान ट्रस्टी सरदार बलदेव सिंह, सरदार सतनाम सिंह सिद्धु, संता सिंह, गुरुदयाल सिंह आदि माैजूद थे. सीजीपीसी के एजीएम में एक कन्वेनर पर सहमति नहीं बन पाने के कारण चुनाव के माध्यम से कन्वेनर का चयन करने का फैसला किया गया था. 16 अप्रैल काे सीजीपीसी कार्यालय में नाेटिस लगाकर कन्वेनर पद के लिए 21 अप्रैल काे दावेदारी पेश करने का समय दिया गया था. सीजीपीसी के कार्यकारी प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह ने बताया कि दावेदाराें की स्क्रूटनी के बाद कन्वेनर पद के चुनाव के लिए तिथि का एलान किया जायेगा. स्क्रूटनी के दाैरान तय की गयी शर्तों पर गाैर किया जायेगा.
नामांकन करने वाले व्यक्ति का नाम सीजीपीसी की चुनावी लिस्ट में हाेना चाहिए. उम्मीदवार गुरु सिख हाेना चाहिए, पतित नहीं हाेना चाहिए. उम्मीदवार किसी भी धार्मिक संस्था का देनदार नहीं हाेना चाहिए. उम्मीदवार काे पूरी तरह से संविधान की जानकारी हाेनी चाहिए, वह संविधान काे मानता भी हाे. उम्मीदवार काे किसी भी दाे मान्यता प्राप्त कमेटियाें का समर्थन हासिल हाेना चाहिए. संयाेजक के नामांकन के दाैरान प्रत्याशियाें के समर्थक भी मौजूद थे.
इन्होंने किया नामांकन
सरदार हरनेक सिंह टेल्काे, सरदार दलजीत सिंह मनीफीट, सरदार सुरजीत सिंह टिनप्लेट, सरदार सुखविंदर सिंह कदमा, सरदार साेहन सिंह टुइलाडुंगरी, सरदार पूर्ण सिंह साकची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement