19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेसियों के कारण बाबा साहेब को देना पड़ा था इस्तीफा

जमशेदपुर. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर कानून मंत्री बने, लेकिन महात्मा गांधी जी के कहने पर उन्हें कैबिनेट में जगह दी गयी. हालांकि कभी उनकी बातों को तरजीह नहीं दी गयी. बाद में कांग्रेसियों के कारण ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. मंत्री सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित लक्ष्मीनाथ […]

जमशेदपुर. कांग्रेस नहीं चाहती थी कि बाबा साहब डॉ भीम राव आंबेडकर कानून मंत्री बने, लेकिन महात्मा गांधी जी के कहने पर उन्हें कैबिनेट में जगह दी गयी. हालांकि कभी उनकी बातों को तरजीह नहीं दी गयी. बाद में कांग्रेसियों के कारण ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. मंत्री सरयू राय ने बिष्टुपुर स्थित लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में भाजपा जमशेदपुर पश्चिम द्वारा आयोजित आंबेडकर जयंती समारोह में यह बात कही.
कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा डाॅ भीमराव अांबेडकर के विचारों को पार्टी ने समाज के समक्ष कभी अहमियत नहीं दी. कानून मंत्री के पद में रहते हुए डॉ आंबेडकर ने आर्थिक आधार नौकरियों और नियुक्तियों में आरक्षण देने की वकालत की थी. आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस के लोग गलत तरीके से प्रचार करके अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों को दिग्भ्रमित कर रहे है जिससे समाज में अराजकता फैल रही है.
मंत्री के संबोधन से पूर्व प्रदेश प्रवक्ता राजेश शुक्ला एवं वरिष्ठ भाजपा नेता हरेंद्र पांडेय ने भी विचार व्यक्त किया. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, मंडल अध्यक्ष सुरंजन राय, दीपक पारिक, गोपाल जायसवाल, नीरू सिंह, अमरेंद्र पासवान, राजेश साव उपस्थित थे.
भाजपा गोलमुरी मंडल : भाजपा गोलमुरी मंडल ने आंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में मनाया. मौके पर प्रोबीर चटर्जी, खेमलाल चौधरी, बंटी अग्रवाल आदि थे. इसके अलावा भाजपा जुगसलाई मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से गणेश रजक की अध्यक्षता में आंबेडकर जयंती मनी.
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा : भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से भालुबासा में बाबा साहेब की जयंती मनायी गयी. मौके पर जिला उपाध्यक्ष विपिन मुखी, सुरेश मुखी, टिंकू मुखी समेत कई लोग मौजूद थे.तरुण मित्र मंडल : तरुण मित्र मंडल की ओर से मानगो में कैप्टन तरुण तथा आफताब खान के नेतृत्व में डॉ आंबेडकर की जयंती मनी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आसिफ रिजवान खान थे.
बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ऑफ इंडिया जमशेदपुर अंचल की ओर से डॉ अांबेडकर की जयंती मनायी गयी. मौके पर अखिलेश कुशवाहा, प्रदीप लाल, कुमार पवित्र आदि थे.बंगाली फिल्म एसोसिएशन : बंगाली फिल्म एसोसिएशन ने कदमा में समारोह पूर्वक आंबेडकर को याद किया. इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष साधना चक्रवर्ती, पापाई चक्रवर्ती, सुष्मिता चक्रवर्ती, संतोषी दास आदि ने बाबा साहब काे श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें