जमशेदपुर : बिरसानगर गुड़िया मैदान सामुदायिक भवन में लगाये गये लीज बंदोबस्ती कैंप के 11 दिनों में मात्र 545 लोगों ने बंदोबस्ती के लिए आवेदन जमा कराया. शहरी क्षेत्र में 1 जनवरी 1985 के पूर्व से सरकारी जमीन पर बसे लोगों की 30 साल के लिए बंदोबस्ती की जानी है. 2005-06 के सीमित सर्वे के अनुसार बिरसानगर क्षेत्र (वार्ड नंबर 15,16, 17,18) में साढ़े 10 हजार घर थे जो 2018 तक बढ़ कर 15 हजार से अधिक हो गये. 15 हजार में मात्र 545 लोगों द्वारा आवेदन जमा कराये जाने से यह बात सामने आ रही है कि 14,500 परिवारों के पास वैसा कोई दस्तावेज नहीं हैं जो लीज बंदोबस्ती के लिए मान्य हो.
Advertisement
बिरसानगर गुड़िया मैदान सामुदायिक भवन में लगाये गये लीज बंदोबस्ती कैंप
जमशेदपुर : बिरसानगर गुड़िया मैदान सामुदायिक भवन में लगाये गये लीज बंदोबस्ती कैंप के 11 दिनों में मात्र 545 लोगों ने बंदोबस्ती के लिए आवेदन जमा कराया. शहरी क्षेत्र में 1 जनवरी 1985 के पूर्व से सरकारी जमीन पर बसे लोगों की 30 साल के लिए बंदोबस्ती की जानी है. 2005-06 के सीमित सर्वे के […]
हालांकि यह कहा जा रहा है कि बिरसानगर में अधिकांश मकान 1990 के बाद बने और 1985 को कट अॉफ डेट करने से कम आवेदन आये. 545 लोगों में अधिकांश ने पूर्व में हुए सर्वे के अनुसार अवैध दखल के खतियान की प्रति जमा करायी है. आवेदन जमा नहीं कर पाने वालों के पास 1985 से पूर्व से रहने का कोई प्रमाणित दस्तावेज नहीं हैं, इस कारण वह आवेदन नहीं कर सके. वैसे आवेदन लेने वालों की संख्या 8339 थी.
कट अॉफ डेट भी कम आवेदन का बड़ा कारण
लोगों के अनुसार बिरसानगर क्षेत्र में वर्तमान आबादी की तुलना में 1985 तक मात्र बीस-पच्चीस प्रतिशत लोग (लगभग तीन हजार घर) ही रहते थे. क्षेत्र में सड़क, नाली, बिजली व अन्य सुविधा नहीं थी. 1990 के बाद क्षेत्र का विकास शुरू हुआ अौर 1995 के बाद रोड, नाली समेत अन्य विकास कार्यों में तेजी आयी. इसके लोग यहां बसने लगे. 1985 के कट अॉफ डेट के आधार पर आवेदन की संख्या कम आने की बात कही जा रही है. कैंप में आज छह आवेदन जमा हुए,
14,500 परिवारों के पास नहीं है 1985 के पूर्व के मान्य कागजात !
कम आवेदन के लिए ये रहे अहम कारण
फॉर्म वितरण व आवेदन की स्थिति
आज अौर कल खुला रहेगा कैंप : गुड़िया मैदान में लगा कैंप में शुक्रवार 13 अप्रैल को छह आवेदन जमा हुए अौर 14 फॉर्म वितरित हुए. शनिवार को डॉ आंबेडकर की जयंती की छुट्टी अौर रविवार को भी कैंप खुला रहेगा.
लीज कैंप का कोई लाभ नहीं : दस्तावेज होने पर भी नहीं किया आवेदन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement