आज से केएस कॉलेज में खुलेगा वाहन कोषांग मतदान के दिन पोलिंग पार्टी व फोर्स के लिए 18 बस व 63 टाटा मैजिक वाहन की जरूरत आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां में 16 अप्रैल को होने वाले आदित्यपुर नगर निकाय, कपाली नगर पर्षद व सरायकेला नगर पंचायत के चुनाव के लिए 81 छोटी-बड़ी वहनों की जरूरत है. […]
आज से केएस कॉलेज में खुलेगा वाहन कोषांग
मतदान के दिन पोलिंग पार्टी व फोर्स के लिए 18 बस व 63 टाटा मैजिक वाहन की जरूरत
आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां में 16 अप्रैल को होने वाले आदित्यपुर नगर निकाय, कपाली नगर पर्षद व सरायकेला नगर पंचायत के चुनाव के लिए 81 छोटी-बड़ी वहनों की जरूरत है. इसके लिए 170 वाहन मालिकों को नोटिस जारी की गयी है.
नोटिस में शुक्रवार से उनके वाहन केएस कॉलेज सरायकेला में खुले वाहन कोषांग में जमा करने का आदेश दिया गया है. शुक्रवार से केएस कॉलेज में कोषांग खोला जायेगा. यदि शुक्रवार को वाहन मालिक किसी कारण गाड़ी जमा नहीं पाये, तो वाहनों के धड़पकड़ के साथ लापरवाह वाहन मालिक के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी शुरू की जायेगी. यह जानकारी जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी सह डीटीओ दिनेश रंजन ने दी. उन्होंने बताया कि तीनों निकाय के चुनाव के लिए कुल 81 बस, 63 टाटा मैजिक लगेंगे. इस तरह कुल 81 गाड़ियों से आगामी 15 अप्रैल को पोलिंग पार्टी व फोर्स को कलस्टर पर रवाना किया जायेगा. रिजर्व में दस फीसदी पोलिंग पार्टी व फोर्स के लिए 4 बसों को रिजर्व में सुरक्षित रखा जायेगा.
रूट चार्ट व सेक्टर बना : आदित्यपुर के 108 बूथों पर पोलिंग पार्टी व पुलिस फोर्स के सुरक्षित मूवमेंट के लिए रूट चार्ट व सेक्टर बनाया गया है. आदित्यपुर नगर निगम में 28 सेक्टर बनाये गये हैं.