आदित्यपुर : आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन नहीं करने का मामला सामने आने पर वार्ड संख्या 20 के एक प्रत्याशी ने माफी मांगी. उनके द्वारा चुनाव प्रचार के लिए रात आठ बजे तक लाउडस्पीकर बजाया जा रहा था. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत करने की चेतावनी दी. नियमानुसार वार्ड के प्रत्याशी को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक ही लाउडस्पीकर वाले वाहन से प्रचार करना है.
प्रचार वाहन के शोर से परेशान : निकाय चुनाव में प्रचार वाहन से हो रहे शोर के कारण लोग काफी परेशान हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.
