जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सोमवार को जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर का दौरा कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. उपायुक्त के साथ जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर, जुस्को के महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्र, एंगलिंग क्लब के सचिव जी बोनजोर समेत अन्य मौजूद थे.
वहीं जुस्को अधिकारियों से लेक की साफ-सफाई व कार्य योजना की जानकारी ली. जुस्को के अधिकारियों ने उपायुक्त को साफ-सफाई, नाले से आने वाली पानी की गंदगी को पूर्व में ही रोक लेने के लिए दो स्थानों पर सिल्ट पीट टैंक लगाने, स्पॉट बन चुके स्थानों को गहरा करने, पानी के सरकुलेशन के लिए फव्वारा की संख्या बढ़ाने समेत अन्य जानकारी दी. उपायुक्त ने जल्द लेक की सफाई का निर्देश दिया. साथ ही हाइ कोर्ट में दी जाने वाली रिपोर्ट की एक प्रति देने कहा.
15 को होई कोर्ट में होनी है सुनवाई
जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर में मछलियों की मौत के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में 15 मई को सुनवाई होगी. मछलियों की मौत के मामले में हाइ कोर्ट की चीफ जस्टिस आर बानुमति एवं जस्टिस एस चंद्रशेखर ने स्वत: संज्ञान लेते हुए डीसी, जुस्को एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को नोटिस जारी किया था.
तापमान बदलने के कारण मछलियां मरी: आशीष
जुस्को के एमडी प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने कहा कि लेक की बेहतरी के काम किये जा रहे हैं. इस बार बरसात के पूर्व ही सफाई की जायेगी. श्री माथुर ने कहा कि लेक का पानी प्रदूषित या जहरीला होने के कारण मछलियों की मौत नहीं हुई. अगर ऐसा होता तो मछलियों की मौत का सिलसिला आगे भी जारी रहता. एक्सपर्ट के अनुसार गरमी के कारण लेक का पानी गरम था और जिस दिन मछलियों की मौत हुई उस दिन बारिश होने के कारण ठंडा पानी लेक में चला आया. पानी का तापमान अचानक बदलने के कारण ऑक्सीजन की कमी हुई जिसके कारण मछलियों की मौत हुई.