Advertisement
3500 व्यापारियों को सेंट्रल एक्साइज ने भेजा नोटिस
विभाग का फरमान पिछले दाे साल के आइटी रिटर्न का ब्योरा अधूरा, 31 तक प्रस्तुत करें संशोिधत जमशेदपुर :सेंट्रल एक्साइज अाैर इनकम टैक्स विभाग ने शहर के 3500 से अधिक व्यापारियाें काे नाेटिस भेज कर बताया है कि उनके द्वारा पिछले दाे वित्तीय वर्ष में दाखिल किये गये रिटर्न में पूरी जानकारी नहीं दी गयी […]
विभाग का फरमान पिछले दाे साल के आइटी रिटर्न का ब्योरा अधूरा, 31 तक प्रस्तुत करें संशोिधत
जमशेदपुर :सेंट्रल एक्साइज अाैर इनकम टैक्स विभाग ने शहर के 3500 से अधिक व्यापारियाें काे नाेटिस भेज कर बताया है कि उनके द्वारा पिछले दाे वित्तीय वर्ष में दाखिल किये गये रिटर्न में पूरी जानकारी नहीं दी गयी है.
संबंधित व्यापारियाें-प्रतिष्ठानाें काे अलग-अलग समय पर अधिकारियाें के सामने उपस्थित हाेकर विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. 31 मार्च से पहले रिवाइज्ड रिटर्न फाइल कर अपनी सही आमदनी-खर्च का ब्योरा प्रस्तुत करने को कहा गया है. विभाग ने कहा है कि इस तरह के मामलाें की जांच 2011- 2017 वित्तीय वर्ष तक की जा रही है. नाेटिस मिलने से व्यापारी परेशान हैं.
नोटिस से सीए परेशान : नोटिस भेजे जाने से सबसे अधिक परेशानी काराेबार देखनेवाले चाटर्ड एकाउंटेंट काे हाे रही है. सीए रामाकांत गुप्ता ने बताया कि आइटी द्वारा 133 (6) में नाेटिस जारी किया गया है. इसके अलावा नाेटबंदी के दाैरान एक्सेस अमाउंट के मामले में भी नाेटिस दिये गये हैं. कृषि व्यवसाय से प्राप्त आय पर भी कुछ आपत्तियां विभाग ने दर्ज करायी हैं.
कृषि व्यवसाय से जुड़े हुए करीब 300 लाेगाें काे नाेटिस जारी किया गया है. नाेटिस हासिल करनेवाले व्यापारी सीए से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि जब उन्हाेंने सभी जानकारियां प्रदान कर दी हैं ताे फिर विभाग काैन सी अघाेषित जानकारी हासिल करना चाह रहा है. अभी जाे नाेटिस दिया जा रहा है उसका काेई साफ कारण नहीं दिख रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement