19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण पूर्व रेलवे का पहला महिला स्टेशन बना हिजली

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे में हिजली पहला महिला स्टेशन बन गया है. विश्व महिला दिवस पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को की है. खड़गपुर रेलमंडल के अंतर्गत आने वाले हिजली स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर कीमैन तक 26 महिला कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. हावड़ा से दीधा जाने […]

जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे में हिजली पहला महिला स्टेशन बन गया है. विश्व महिला दिवस पर दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को की है. खड़गपुर रेलमंडल के अंतर्गत आने वाले हिजली स्टेशन पर स्टेशन मास्टर से लेकर कीमैन तक 26 महिला कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. हावड़ा से दीधा जाने वाले एसी एक्सप्रेस में गुरुवार से सिर्फ महिला टीटीई की तैनाती की गयी है. अप और डाउन में इस ट्रेन में केवल महिला टीटीई ड्यूटी करेंगी. इसके अलावा जल्द ही ट्रेन में चालक और गार्ड की ड्यूटी भी महिलाओं को देने की योजना है. यह ट्रेन महिलाओं के द्वारा संचालित की जायेगी. कैटरिंग में भी महिला कर्मचारी तैनात की गयी है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने बताया कि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक छोटा प्रयास है. दक्षिण पूर्व रेलवे के कई आरक्षण केंद्रों के साथ ट्रेनों की टिकटिंग महिलाओं द्वारा पूर्व से ही संचालित हो रही है. अब एक पूरा स्टेशन महिलाओं को सौंपा गया. हिजली स्टेशन पर सभी विभागों में सिर्फ महिला कर्मचारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें