31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख असंगठित मजदूर योजनाओं से अवगत होंगे

जमशेदपुर : गोपाल मैदान बिष्टुपुर में रविवार को विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर लगाया जायेगा. इसमें जिले के करीब दो लाख असंगठित मजदूरों को सरकारी योजनाओं से अवगत होंगे. नालसा के गाइड लाइन पर शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार व जिला प्रशासन की ओर से हो रहा है. यह जानकारी प्रधान जिला जज […]

जमशेदपुर : गोपाल मैदान बिष्टुपुर में रविवार को विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर लगाया जायेगा. इसमें जिले के करीब दो लाख असंगठित मजदूरों को सरकारी योजनाओं से अवगत होंगे.

नालसा के गाइड लाइन पर शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार व जिला प्रशासन की ओर से हो रहा है. यह जानकारी प्रधान जिला जज मनोज प्रसाद व उपायुक्त ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. शिविर में एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल मुख्य अतिथि होंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि शिविर में अलग- अलग सरकारी विभाग के 35 स्टॉल लगाये जायेंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड हाइकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डालसा के सचिव एसएन सिकदर भी मौजूद थे. अब तक दो लाख मजदूरों का हुआ रजिस्ट्रेशन. प्रधान जिला जज ने बताया कि शिविर के माध्यम से पहुंचने वाले मजदूरों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. असंगठित मजदूरों का रजिस्ट्रेशन भी किया जायेगा. अब तक दो लाख असंगठित मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. कार्यक्रम के दौरान भी रजिस्ट्रेशन किया जायेगा.

आर्मरी ग्राउंड में होगा पार्किंग. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि शिविर में शामिल होने वाले लोगों के लिए वाहनों की पार्किंग बिष्टुपुर आर्मरी ग्राउंड में होगी. शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों, इसके लिए शहर के चौक- चौराहों पर होर्डिंग लगाये गये हैं. लाउडस्पीकरों से प्रचार प्रसार किया जा रहा है. एलइडी टीवी के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है. अन्य कई तरह से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. वहीं शिविर में यूडीआई विभाग का स्टॉल लगाकर आधार बनाया जायेगा.

विधिक सेवा सह सशक्तीकरण शिविर आज गोपाल मैदान में, एक्टिंग चीफ जस्टिस मौजूद रहेंगे

इनके लगेंगे स्टॉल : फॉरेस्ट विभाग, लेबर विभाग, प्रोपर्टी, हॉर्टिकल्चर, कृषि विभाग, डेयरी ,मत्स्य विभाग, पशुपालन, स्वास्थ्य, इम्पलायमेंट एक्सचेंज,

कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, बाल सुरक्षा, कौशल विकास, सामाजिक कल्याण सहित अन्य विभाग के स्टॉल लगेंगे. जिसमें छात्रवृत्ति योजना, मातृत्व लाभ योजना, औजार वितरण योजना, शिक्षा योजना, सरस्वती योजना सहित कई योजनाओं के बारे में विभाग के कर्मचारी जानकारी देंगे. रांची के बाद जमशेदपुर में दूसरा कैंप लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें