चक्रधरपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा की पुत्री लवली गिलुवा के विवाह समारोह में शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे और आर्शीवाद दिया. सीएम डेढ़ घंटे तक वहां रुके. समारोह में मंत्री सरयू राय, मंत्री सीपी सिंह, मंत्री अमर बाउरी, लुईस मरांडी, मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, जेबी तुबीद, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई,
पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, महिला नेत्री गीता बलमुचू समेत कई नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे. आज होगी शादी : लवली गिलुवा की शादी 18 फरवरी को तांतनगर के चंद्रमोहन आल्डा के पुत्र डॉ हेमंत आल्डा के साथ होगी. विवाह तांतनगर के गांजिया गांव में संपन्न होगा.