राजनगर रघुनाथपुर के पास हुआ हादसा, ट्रक चालक फरार
रेलकर्मी पत्नी के साथ जमशेदपुर में रहते थे रामाकांत
राजनगर/जैंतगढ़ : हाता-चाईबासा मार्ग पर राजनगर थानांतर्गत रघुनाथपुर गांव के पास गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तेज रफ्तार मार्शल ट्रक की चपेट में आकर एक बाइक सवार की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जैंतगढ़ निवासी रामाकांत दास ऊर्फ गणेश दास (45) के रूप में हुई.
वह पूर्व मुखिया तारापद दास के पुत्र व जैंतगढ़ क्षेत्र की महिला नेत्री प्रमिला पात्रो के देवर थे तथा खुद भी एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. पत्नी दीपिका दास रेलवे के एसएंडटी विभाग में नौकरी करती हैं. रामाकांत परिवार समेत जमशेदपुर में ही रेलवे क्वार्टर में रहते थे. जानकारी के अनुसार घटना तब हुई रामाकांत जमशेदपुर से बाइक (जेएच 22सी 7122) से चाईबासा की ओर जा रहे थे. रघुनाथपुर के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (डब्ल्यूबी 23डी 0051) के साथ बाइक की सीधी भिड़ंत हो गयी. इससे बाइक सवार सड़क पर फेंका गया तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रामाकांत को राजनगर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इधर, घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर रखा था, लेकिन बाद में वह किसी तरह भाग निकला. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया. मृतक के पास मिली ड्राइविंग लाइसेंस से उसकी पहचान हुई. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी. रामाकांत दास उर्फ गणेश दास के भातीजे निखिल दास के बयान पर राजनगर थाना में ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ कांड संख्या 10/18 दिनांक 15/02/2018 भादवि की धारा 279, 337,338, 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है.
मधु कोड़ा के करीबी भाजपा के नेता रह चुके थे
गणेश दास एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष व महामंत्री भी रह चुके थे. इसके अलावा पूर्व सीएम मधु कोड़ा से उनकी काफी निकटता थी. छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे. वे चंपुआ चंद्रशेखर कॉलेज के जेनरल सेक्रेटरी भी रह चुके थे. उनके निधन की खबर पाकर जैंतगढ़, चंपुआ, जगन्नाथपुर, कोटगढ़, नोवामुंडी, जामदा, गुवा से सैकड़ों लोग उनके अंतिम दर्शन को घर पहुंचे.
