टुन्नू, शिवेश समेत कई विपक्षी नेताओं की सीट बदली, सत्ता पक्ष बंद कमरे में बना रहा रणनीति
Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन में निर्वाचन क्षेत्रों की घोषणा
टुन्नू, शिवेश समेत कई विपक्षी नेताओं की सीट बदली, सत्ता पक्ष बंद कमरे में बना रहा रणनीति आज निर्वाचन के प्रारूप पर दावा और आपत्ति दाखिल की जायेगी रविवार को शाम छह बजे निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन होगा जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में निर्वाचन क्षेत्रों की घोषणा कर दी गयी है. निर्वाचन […]
आज निर्वाचन के प्रारूप पर दावा और आपत्ति दाखिल की जायेगी
रविवार को शाम छह बजे निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन होगा
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में निर्वाचन क्षेत्रों की घोषणा कर दी गयी है. निर्वाचन की घोषणा से विपक्ष सांसत में है. विपक्ष के अधिकांश बड़े नेताओं की सीट बदल दी गयी है.
इससे विपक्षी नेता नयी परेशानी में उलझ गये है. खास तौर पर सत्ता में रहकर विपक्ष का रोल निभाने वाले डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू, उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा जैसे नेताओं की सीट भी बदल चुकी है. इसे लेकर अंक गणित का खेल शुरू हो चुका है. दूसरी ओर, सत्ता पक्ष बंद कमरे में सीट को लेकर रणनीति बना रहा है ताकि सत्ता पर कब्जा जमाया जा सके. रणनीति है कि जीतने वाले उम्मीदवार को अपने साथ कैसे जोड़ा जा सके. शुक्रवार यानी दो फरवरी को सुबह नौ बजे से साढ़े बारह बजे और दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम पांच बजे तक निर्वाचन के प्रारूप पर दावा और आपत्ति दाखिल की जायेगी. इसके बाद रविवार चार फरवरी को शाम छह बजे निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम प्रकाशन होगा. निर्वाची पदाधिकारी एसके सिंह और चुनाव समिति के सभी छह सदस्यों ने कड़ी मशक्कत के बाद प्रारूप का प्रकाशन किया है.
चुनाव समिति ने दिखायी सक्रियता
पिछली बार के चुनाव में जिला प्रशासन ने शाम छह बजे निर्वाचन क्षेत्र की सूची लगाने का समय तय किया था, लेकिन रात दस बजे इसे जारी किया जा सका था. इस बार चुनाव समिति ने शाम छह बजे का समय दिया था और पौने सात बजे सूची जारी कर दी गयी. निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण सबसे कठिन काम होता है.
एसके सिंह सबके चुनाव पदाधिकारी हैं : टुन्नू
डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू ने कहा कि सीटों को लेकर गड़बड़ी है लेकिन अब एसके सिंह विपक्ष या सत्ता पक्ष के नहीं रह गये है. वह न्याय की कुर्सी पर है, सबके साथ न्याय हो, इसका ख्याल रखा जाना चाहिए.
सबकी आपत्ति सुनी जायेगी : चुनाव पदाधिकारी
चुनाव पदाधिकारी एसके सिंह ने बताया कि जिसको भी आपत्ति होगी, उनकी बातों को सुनी जायेगी. जिसको आपत्ति होगी, उसे लिखित देने का समय दिया गया है. इसके बाद आपत्तियों को दूर किया जायेगा. इसके बाद ही फाइनल सूची जारी की जायेगी.
टाटा वर्कर्स यूनियन के निर्वाचन क्षेत्रों की सूची
निर्वाचन क्षेत्र डिपार्टमेंट सेक्शन/सीट की संख्या
1/2/3 ए एफ ब्लास्ट फर्नेस कास्ट हाउस/ 3, एसजीपी, हाइ लाइन /1, स्टॉक हाउस, कोल इंजेक्शन /1, कॉमन सर्विस, आयरन मेकिंग रिफ्रेक्ट्रिज,लेबर सेक्शन, अॉफिस अॉफ चीफ ए एफ ब्लास्ट फर्नेस, आयरन मेकिंग रिफ्रेक्ट्रिज, एचएमल अॉफिस
4 एएफ ब्लास्ट फर्नेस ट्रैफिक/2, टीएलआरएच, ट्रैफिक, ट्रैफिक अॉपरेशन
5 आयरन मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस/मेक्निकल मेंटनेंस- एएफ ब्लास्ट फर्नेस-आइइएम/2 ,ए एफ बीएफ मेक्निकल मेंटनेंस
6/7/8 कोक प्लांट्स/अॉफस बैटरी 10 एवं 11 अॉपरेशन/ 2, न्यू बीपीपी, अोल्ड बीपीपी/1 बैटरी
अॉफ चीफ कोक प्लांट्स 5,6,7 अॉपरेशन/2 कोल एंड कोक 3, जनरल सर्विस सीपी 1, जनरल सर्विस चेक हाउस सीपी 1, रिफ्रेक्ट्रिज, अॉफिस सीपी 1
9/10 कोक प्लांट/अॉफिस अॉफ कोक प्लांट अॉपरेशन सीपी 2/2, सपोर्ट सविरस चेक हाउस सीपी 2, अॉफिस सीपी 2, बैटरी 5,6, 7 हिटिंग/2, अॉपरेशन बैटरी 5,6, 7, अॉपरेशन बैटरी 5,6,7 एवं हिटिंग, टेक्निकल सर्विस
11 आयरन मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस कोक प्लांट (बैटरी 10 एवं 11)/1
आयरन मेकिंग मेक्निकल मेंटेनेंस
12 आयरन मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस सीपी 1 आइइएम/1, सीपी 2 आइइएम
13 आयरन मेकिंग मैक्निकल मेंटनेंरस कोक प्लांट 1 मैकनिकल मेटनेंसक /2
14 आयरन मेकिंग मैकन्निकल मेंटनेंस कोक प्लांट 2 मैकनिकल मेटनेंस /1
15 जी ब्लास्ट फर्नेस कास्ट हाउस/1, कोल इंजेक्शन, अॉपरेशन(कास्ट हाउस, स्लैग ग्रैनुलेशन, कोल इंजेक्शन, टीएलआरएच), स्टॉक हाउस एंड रॉ मेटेरियल हैंडलिंग
16 आयरन मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेटनेंस जी ब्लास्ट फर्नेस आइइएम/1, कॉमन सर्विस, अॉफिस अॉफ
जी ब्लास्ट फर्नेस चीफ जी ब्लास्ट फर्नेस, हॉट मेटल मूवमेंट एंड टीएलआरएच
17 आयरन मेकिंग मेक्निकल मेंटनेंस जीबीएफ एंड एचएमएल मेक्निकल मेंटनेंस/1
18 एच ब्लास्ट फर्नेस कास्ट हाउस/1, अॉफिस अॉफ चीफ एच ब्लास्ट फर्नेस, स्लैग ग्रैनुलेशन
19 आयरन मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस एच ब्लास्ट फर्नेस आइइएम/1, एच बीएफ मेकिक्निकल मेटनेंस
/ आयरन मेकिंग मैक्निकल मेटनेंस
20 आइ ब्लास्ट फर्नेस अॉफिस अॉफ चीफ आइ बीएफ/ 1, अॉपरेशन
21 आयरन मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस आइ ब्लास्ट फर्नेस आइइएम/1, आइ बीएफ मेक्निकल मेंटनेंस
आयरन मेकिंग मैक्निकल मेंटनेंस
22 आयरन मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस पेलेट प्लांट आइइएम/3, पेलेट प्लांट मेक्निकल मेंटनेंस, अॉफिस
आयरन मेकिंग मेकनिकल मेंटनेंस अॉफ चीफ पैलेट प्लांट, अॉपरेशन
पेलेट प्लांट
23 रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट सीएफअो एंड वेबरेज /1, कंट्रोल, कमर्शियल एंड रेलवे को अॉर्डिनेशन
24 रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट सीडब्ल्यू एंड बीडी/1, जनरल सेक्शन, रॉ मेटेरियल, अॉफिस अॉफ चीफ रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट
25 रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट आयरन अोर, कोल एंड कोक हैंडलिंग/2, स्टॉक यार्ड मैक.हैडंलिंग
26 रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट आरएमएम इन बांड लोको अॉपरेशन ए शिफ्ट/ 1
27 रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट आरएमएम इनबांड लोको अॉपरेशन बी शिफ्ट/1
28 रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट आरएमएम इनबांड लोको अॉपरेशन सी शिफ्ट /1
29 रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट आरएमएम इनबांड ट्रैफिक अॉपरेशन ए शिफ्ट/ 1
30 रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट आरएमएम इन बांड ट्रैफिक अॉपरेशन बी शिफ्ट/1
31 रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट आरएमएम इन बांड ट्रैफिक अॉपरेशन सी शिफ्ट/1
32 स्टील मेकिंकल इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस आरएमएम आइइएम/1, डब्ल्यूएमएचएस पुल बी
रॉ मेटेरियल मैनेजमेंट
33 स्टील मेकिंकल मेक्निकल मेटनेंस आरएमएम मेकनिकल मेंटनेंस-1
34 आएमबीबी सिंटर प्लांट, आयरन आरएमबीबी 1 अॉटो मोबाइल/2 , आरएमबीबी 1 अॉपरेशन,एसपी
मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस 2 आइइएम
35 सिंटर प्लांट 1 क्लिनिंग सेल एसपी 1/1, कॉमन सर्विस एसपी 1, अॉपरेशन एसपी 1, टेक्निकल सर्विस एसपी 1
36 आयरन मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस एसपी 1 आइइएम /1, सिंटर प्लांट मेक्निकल मेंटनेंस
आयरन मेकिंग मेक्निकल मेंटनेंस
37 सिंटर प्लांट 2 कॉमन सर्विस एसपी 2/1, अॉफिस हेड एसपी 2, अॉपरेशन एसपी 2
38 आयरन मेकिंग मेक्निकल मेंटनेंस आरएमबीबी एसपी 2 मेक्निकल मेंटनेंस /1, एसपी 2 मेकनिकल मेंटनेंस
39 सिंटर प्लांट 3व 4, आयरन मेकिंग अॉपरेशन एसपी 3/1, अॉपरेशन एसपी 4, एसपी 4 आइइएम
इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस
40 आयरन मेकिंग इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस आरएमबीबी 2 आइइएम/1, आरएमबीबी 2 अॉपरेशन
आरएमबीबी सिंटर प्लांट
41 सिंटर प्लांट 3, आयरन मेकिंग कॉमन सर्विस एसपी 3/2, आरएमबीबी 2 एसपी 3 मेक्निकल
मेक्निकल मेटनेंस मेंटनेंस, एसपी 3 व 4 मेक्निकल मेंटनेंस, एसपी 3 आइइएम
42 एग्रिको एंड रिटेल इनेसिएटिव अॉफिस /1, एडमिनिस्ट्रेशन, एविएशन, इंजीनियरिंग एंड
एविएशन, कॉरपोरेट कम्यनिकेशन क्वालिटी, कॉरपोरेट कम्यनिकेशन इंडिया एंड सीइए, इंपॉवयरमेंट,
इंडिया एंड एसइए कॉरपोरेट सोशल हेल्थ, अॉफिस अॉफ चीफ सीएसआर, स्पेशल प्रोजेक्ट, लीगल
रिस्पांसिबिलिटी, लीगल सर्विसेस, सर्विसेस(जनरल अॉफिस), लीगल सर्विसेस (लॉ अॉफिस साकची),
लाइजन एंड सोसाइटी, अॉफिस लाइजन सेल, अॉफिस अॉफ चीफ एविएशन एंड स्पोटर्स, स्पोटर्स
अॉफ एविएशन एंड स्पोट्स,टीएफए
एंड स्पोर्ट्स
43 इंप्लाइ सर्विसेस सी एस लैंड एंड मार्केट इस्टेट/1, लैंड, लैंड एंड मार्केट अॉफिस, मार्केट
44 एडमिनिस्ट्रेशन,एनेसथियएसोलॉजी फॉर्मेसी एंड मेडिकल स्टोर्स/1, अॉपरेशन रूम टेक्निशियन,
डेंटल, पेडेट्रिक्स डेंटल, पेडेट्रिक अोपीडी
45 एडमिनिस्ट्रेशन, एचआरएम मेडिकल हॉस्पिटल एकाउंट/1, हाउस कीपिंग एंड बजट, स्टेशनरी एंड कैश
अॉफिस अॉफ चीफ मेडिकल इंडोर शीट, इस्टेबलिस्टमेंट, रेफरल एंड बोर्ड, स्टेबलिस्टमेंट, इंक्वायरी
सर्विसेस, अॉफिस अॉफ आरएमअो एंड आरएमअो अॉफिस, ड्रेसिंग रूम
पैथलॉजी, पुल्मोनोलॉजी, सर्जरी
46 एडमिनिस्ट्रेशन, रेडियोलॉजी मेडिकल स्टीवर्ड/2, रेडियोलॉजी
47 नर्सिंग नर्सिंग- /3
48 सिक्यूरिटी केनाल/8, अॉफिस अॉफ चीफ सिक्यूरिटी, अॉफिस अॉफ वर्क्स सिक्यूरिटी, सिक्यूरिटी ट्रेनिंग, टॉउन सिक्यूरिटी, वर्क्स सिक्यूरिटी
49 सेंट्रल प्रोक्यूरमेंट, अॉफिस अॉफ एमआरअो एंड सर्विसेस /3, अॉफिस अॉफ चीफ प्रोक्यूरमेंट
चीफ प्रोक्यूरमेंट अॉफिसर, प्रोक्यूरमेंट अॉफिसर, सेंट्रल फेरो एलॉयस यार्ड, रिफ्रेक्ट्रिज स्टोर्स, स्टोर्स एंड गोडाउन
50 बिजनेश एनालिसिस एंड ग्रुप रिपोर्टिंग फायनेंसियल एकाउंट्स, कैपिटल एकाउंट्स, कैश एअकाउंट्स,
फायनेंसियल ट्रांजेक्शन एंड कंट्रोल इनडायरेक्ट टैक्सेस, अॉफिस स्टेबलिस्टमेंट, पेरोल एकाउंट्स,
ग्रुप इनेवेस्टमेंट मैनेजमेंट, अॉफिस परचेज एकाउंट्स, सेल्स एंड इपीए एकाउंट्स, कैपिटल प्लानिंग,
अॉफ चीफ कॉर.अॉडिट एंड अॉफिस अॉफ चीफ कॉर. अॉडिट एंड एस्योरेंसेल एंड एसइए,
एस्योरेंस आइ एंड सीइए ग्रुप आइआर ज्वाइंट कंसलटेंंस
51 सीआरएम बारा 6 हाइ रिवर्सिंग मिल/1, पिकलिंग बे, , स्कीन पास मिल, रॉल ग्रिडिंग एंड बेयरिंग शॉप
52 सीआरएम बारा सीटीटीएस/1, क्रेन अॉपरेशन, अॉफिस इंक्लुडिंग एचआरएम, कैंटिन, एडमिन, एचआर रिसिविंग एंड फिनिश्ड गुड्स डिस्पैच, टेक्निकल सर्विसेस
53 मिल एंड यूटिलिटिस इलेक्ट्रिकल सीआरएम बारा आइइएम /1, सीआरएम बारा मेक्निकल मेंटनेंस
मेंटनेंस, मिल मेक्निकल मेंटनेंस
54 सीआरएम बीएएफ क्रेन/1, बीएएफ अॉपरेशन, एसपीएम
55 सीआरएम सीजीएल 1/1, 2,टेक्निकल सर्विसेस
56 सीआरएम डिस्पैच एंड क्वॉयल पैकेजिंग लाइन/1, एफएंडडी क्रेन्स
57 सीआरएम इसीएल/1, अॉफिस अॉफ चीफ सीआरएम, रॉल शॉप, टंडेम कोल्ड मिल
58 सीआरएम कंबाइड क्रेन अॉपरेशन फॉर पीएल एंड टीसीओएम/1, पिकलिंग लाइन
59 सीआरएम सीटीटीएस /1, पीपीसी, आरसीएल 1,2,3
60 मिल्स एंड मेकनिकल मेंटनेंस सीआरएम मेक्निकल मेंटनेंस/1
61 मिल्स एंड यूटिलिटिस इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस सीआरएम आइइएम/1
62 हॉट एंड स्ट्रीप मिल मिल प्रोवाइडिंग एंड हिटिंग/1, रॉल शॉप
63 हॉट स्ट्रीप मिल जनरल सर्विसेस ओएंड लेबर पुल/1, अॉफिस अॉफ चीफ एचएसएम, रोलिंग
64 हॉट स्ट्रीप मिल फिनिशिंग एंड शिपिंग /2
65 हॉट स्ट्रीप मिल क्रेन अॉपरेशन- 1
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement