जमशेदपुर : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में यूसिल कर्मचारियों के बच्चों से अप्रैल माह से ट्यूशन फीस वसूले जाने का प्रस्ताव वापस ले लिया गया है. मंगलवार को इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है.
Advertisement
यूसिल : बच्चों से ट्यूशन फीस का प्रस्ताव वापस
जमशेदपुर : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में यूसिल कर्मचारियों के बच्चों से अप्रैल माह से ट्यूशन फीस वसूले जाने का प्रस्ताव वापस ले लिया गया है. मंगलवार को इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया गया है. गौरतलब है कि परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था की ओर से पूर्व में जारी आदेश के अनुसार, डीएइ (परमाणु […]
गौरतलब है कि परमाणु ऊर्जा शिक्षण संस्था की ओर से पूर्व में जारी आदेश के अनुसार, डीएइ (परमाणु ऊर्जा विभाग), सीआइएसएफ, आइबी और अन्य केंद्रीय कर्मचारियों जिसमें यूसिल के भी कर्मचारी शामिल हैं, के बच्चों से प्रति माह 900 रुपये ट्यूशन फीस लिये जाने की बात कही गयी थी.
यूसिल प्रबंधन ने इस पर पहल करते हुए अपने कर्मचारियों के बच्चों पर से इस अतिरिक्त खर्च के बोझ को हटा दिया है. हालांकि डीएइ, सीआइएसएफ और आइबी कर्मचारियों के बच्चों से अप्रैल माह से ट्यूशन फीस वसूला जायेगा. साथ ही यूसिल सहित अन्य सभी कर्मचारियों के बच्चों से परमाणु ऊर्जा विद्यालय विकास निधि का बढ़ा हुआ शुल्क (150 रुपये से 300 रुपये प्रतिमाह) अप्रैल माह से लिया जायेगा.
प्रभात खबर ने ट्यूशन फीस वसूले जाने के आदेश संबंधित खबर 21 जनवरी 2018 के अंक में प्रकाशित की थी,
जिसके बाद यूरेनियम मजदूर संघ सहित कई यूनियन और कर्मचारियों की ओर से इसका विरोध किया जा रहा था, जिसके बाद यूसिल ने इस संबंध में पहल करते हुए अपने कर्मचारियों को राहत दी.
यूसिल कर्मचारियों के बच्चों के लिए जारी रहेगी छूट
डीएइ व अन्य को लगेगा शुल्क
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement